featured बिहार

बिहार: NMCH के 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना संक्रमित, एंटीजन टेस्ट में पाए गए थे पॉजिटिव

Good News: जल्द ही कोरोना से मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में सिर्फ 57 नए मरीज

बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वहीं, इसी दौरान पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 17 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव पाए गए डॉक्टरों का जांच एंटीजन टेस्ट किट द्वारा की गई थी।

इस संबंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी डॉक्टरों के सैंपल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया है। दरअसल, शनिवार को अस्पताल में कुल 75 जूनियर डॉक्टरों का सैंपल लिया गया था, जिनमें में 17 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अस्पताल में मचा हड़कंप
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी जूनियर डॉक्टर पीजी और इंटर्नशिप करने वाले हैं। यह सभी डॉक्टर अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में काम कर रहे थे। डॉ. विनोद ने बताया कि कोरोना वार्ड में अभी मात्र एक मरीज ही है, लेकिन अचानक एनएमसीएच में इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है।

सभी डॉक्टर को किया होम आइसोलेट
एनएमसीएच अधीक्षक डॉ. विनोद प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिव आए 17 लोग जूनियर डॉक्टर कोरोना को होम आइसोलेशन किया है। किसी की स्थिति फिलहाल गंभीर नहीं है। सभी को हल्की खांसी, सर्दी व बुखार है।

ये भी पढ़ें :-

जम्मू-कश्मीर: श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय में मिले 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव

Related posts

प्रयागराज के पीड़ित प्रतियोगी छात्रों से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने की बात, मिलने का किया वादा

Rahul

Varanasi: सावन आते ही बढ़ गए दूध दही के दाम, पहले दिन इतने में बिका

Aditya Mishra

जीएसटी का फुल फॉर्म तक नहीं जानते योगी सरकार के मंत्री

piyush shukla