खेल

एशिया कप हॉकी के फाइनल में नहीं पहुंच पाया भारत, भारत-साउथ कोरिया मैच 4-4 से ड्रॉ

hi 1654005403 एशिया कप हॉकी के फाइनल में नहीं पहुंच पाया भारत, भारत-साउथ कोरिया मैच 4-4 से ड्रॉ

डिफेंडिंग चैंपियन भारत एशिया कप हॉकी के फाइनल में जगह नहीं बना सका है। उसने साउथ कोरिया से 4-4 का ड्रॉ खेला।

यह भी पढ़े

 

जानिए कच्चा पनीर खाने के क्या हैं फायदे, ऐसे करें इसका सेवन

 

इस ड्रॉ के साथ भारत का सबसे ज्यादा नौवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है। इस ड्रॉ के साथ कोरियाई टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है। जहां उसका सामना बुधवार को मलेशिया से होगा। जिसने जापान को 5-0 से हराते हुए पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब भारत तीसरे स्थान के लिए जापान से मैच बुधवार को खेलेगा।

hi 1654005403 एशिया कप हॉकी के फाइनल में नहीं पहुंच पाया भारत, भारत-साउथ कोरिया मैच 4-4 से ड्रॉ

भारत ने आखिरी फाइनल 2017 में खेला था, तब उसने मलेशिया को 2-1 से हराते हुए खिताब जीता था। उससे पहले भारत ने 2013, 2007, 2003, 1994, 1989, 1985 और 1982 के सीजन में टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। इनमें से टीम इंडिया ने 2017, 2007 और 2003 में खिताब जीते।

Malaysian women hockey league

यह भारत और साउथ कोरिया के बीच छठवां ड्रॉ मुकाबला है। इससे पहले दोनों टीमें 5 ड्रॉ मैच खेल चुकी हैं। 2017 में इस टूर्नामेंट में दोनों ने 1-1 का ड्रॉ खेला था। ओवरऑल बात करें तो दोनों टीमें 27 बार आमने-सामने हुई हैं। इनमें से भारत ने 12 मैच जीते हैं। जबकि उस 10 मुकाबलों में टीम को हार मिली है।

Hockey

Related posts

IPL LIVE : दिल्ली और चेन्नई का मैच , दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस

Rahul

जाने सिंह राज की जीत पर क्या बोले पिता, 50 मीटर शूटिंग में सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

Rani Naqvi

आईएसएल : घर में हैट्रिक के लिए कोलकाता के सामने होगी दिल्ली

Anuradha Singh