featured खेल दुनिया

Womens Football World Cup 2023: आज से होगा फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज, टूर्नामेंट में 32 टीमें लेंगी हिस्सा

fifa 202009183961 Womens Football World Cup 2023: आज से होगा फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप का आगाज, टूर्नामेंट में 32 टीमें लेंगी हिस्सा

Womens Football World Cup 2023: फीफा विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 का आज से आगाज होगा। टूर्नामेंट के इतिहास का यह 9वां संस्करण है और इसे पहले बार 2 देश मिलकर आयोजित कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें :-

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, 9 की मौत

वर्ल्ड कप में 32 टीमें लेंगी हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पूरे 1 महीने तक विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड का आयोजन करेंगे। 20 अगस्त को टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला सिडनी के ओलंपिक ग्राउंड में खेला जाएगा। इस बार वर्ल्ड कप में कुल 32 टीमें हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पहला मुकाबला ईडन पार्क में न्यूजीलैंड और नॉर्वे के बीच में होगा. जिसमें कम से कम 50 हजार दर्शकों के आने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस मुकाबले के अलावा पहले दिन का दूसरा मैच सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की टीम के बीच में खेला जाएगा. विमेंस फुटबॉल वर्ल्ड कप में इन टीमों को 4-4 के 8 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें राउंड ऑफ 16 में प्रवेश करेंगे, जहां से नॉकआउट मुकाबले खेले जायेंगे.

इन स्टेडियम में होगा मैच
महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप 2023 में कुल 64 मैच 9 स्टेडियम में खेले जायेंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी, मेलबर्न, पर्थ, ब्रिस्बेन और एडिलेड के अलावा न्यूजीलैंड के ऑकलैंड, वेलिंगटन, डुनेडिन और हैमिल्टन में मैच होंगे.

Related posts

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला ये बड़ा सियासी दांव

Rani Naqvi

Varanasi News: गंगा आरती के लिए रवाना हुईं ममता बनर्जी को दिखाये गये काले झंडे, लगाए वापस जाओ के नारे

Rahul

भरण पोषण अधिनियम को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

Breaking News