featured क्राइम अलर्ट देश

Ahmedabad Accident: अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, 9 की मौत

road accident 1 Ahmedabad Accident: अहमदाबाद के इस्कॉन ब्रिज पर भीषण हादसा, 9 की मौत

Ahmedabad Accident: गुजरात के अहमदाबाद में स्थित इस्कॉन ब्रिज पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचे घायलों को अस्पताल पहुंचाया और जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :-

Share Market Opening: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर खुला सेंसेक्स और निफ्टी

गुजरात पुलिस के हवाले से बताया है कि सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर इस्कॉन फ्लाईओवर पर एक महिंद्रा थार ने डंपर में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद बड़ी संख्या में भीड़ वहां इकठ्ठा हो गई. घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने की तैयारी हो रही थी, एक तेज रफ्तार जगुआर कार वहां से गुजरी और भीड़ को रौंद दिया.

पुलिस ने इस्कॉन ब्रिज करवाया बंद
हादसे में कार चालक भी घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डबल हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू किया गया. पुलिस ने पूरा इस्कॉन ब्रिज बंद करवाया.

9 लोगों की मौत
अहमदाबाद की डीसीपी ट्रैफिक, नीताबेन हरगोवनभाई ने बताया, देर रात हुए में 9 लोगों की मृत्यु हो गई और 10-11 लोग घायल हो गए. कार चालक अस्पताल में है और डॉक्टर की सलाह के मुताबिक हम उसे गिरफ़्तार कर लेंगे. इस मामले में सभी मृतकों को न्याय मिले, हम ऐसी कोशिश करेंगे.

Related posts

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 46,148 नए मामले, 979 मरीजों की मौत

pratiyush chaubey

Breaking News

केजरीवाल सरकार का नया कारनामा!,लेबर बोर्ड में हुआ 139 करोड़ा का घोटाला

lucknow bureua