featured खेल

24 साल बाद पाकिस्तान जाएगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, अगले साल 7 मार्च को होगा पहला मुकाबला

a61e1 16363627542063 1920 24 साल बाद पाकिस्तान जाएगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, अगले साल 7 मार्च को होगा पहला मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने के लिए हामी भर दी है। अगले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 24 साल बाद पाकिस्तान दौरा होगा।

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम जाएगी पाकिस्तान

पिछले महीने न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान जाने के बाद भी दौरा रद्द कर दिया था। इससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लगा था। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छी खबर है। ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान जाने के लिए हामी भर दी है। अगले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का 24 साल बाद पाकिस्तान दौरा होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसका ऐलान किया है।

दौरे के दौरान 3 टेस्ट 3 वंडे और एक टी-20 खेलेगी टीम

वहीं पीसीबी की ओर से ट्वीट कर इस दौरे का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस सिरीज़ के दौरान तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी 20 मैच खेला जाएगा। वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे को लेकर लिखा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले साल पाकिस्तान के दौरे पर खेलने से ख़ुश है। ये बहुत प्रतिक्षित श्रृंखला होगी एक ऐसे देश में जो क्रिकेट और अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए जोश से भरा रहता है।

1998 में आखिरी बार पाकिस्तान दौरे पर गई थी ऑस्ट्रेलिया की टीम

बता दें कि 24 साल की अनुपस्थिति के बाद आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी। 1998 में आखिरी बार आस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी और अब 2022 में कंगारू टीम पाकिस्तान की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी। यहां पाकिस्तान के साथ ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट 3 से 7 मार्च कराची में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 12 से 16 मार्च रावलपिंडी और तीसरा टेस्ट 21 से 25 के बीच लाहौर में खेला जाएगा।

सितंबर में न्यूजीलैंड ने किया था दौरा रद्द

पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के टीम तीन वंडे मैच भी खेलेगी। तीनों वनडे मैच 29 मार्च, 31 मार्च और दो अप्रैल को लाहौर में ही खेले जाएंगे। दोनों टीमों के बीच एकमात्र टी 20 मैच भी लाहौर में ही पांच अप्रैल को खेला जाएगा। गौरतलब हो कि सितंबर के महीने में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए रावलपिंडी के स्टेडियम में जाने से इनकार कर दिया था। इसी कारण से ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरान अहम माना जा रहा है।

Related posts

‘एयर प्यूरीफायर रोबोट’ बनाकर 11 वीं के छात्र ने किया कमाल

Samar Khan

हटाए गए आदित्य ठाकरे को सीएम बनाने वाली मांग के पोस्टर, जाने क्या है इसका मतलब

Rani Naqvi

केंद्र सरकार ने दी दलहन कारोबारियों को स्टॉक लिमिट में राहत

Shailendra Singh