Breaking News featured देश साइन्स-टेक्नोलॉजी

‘एयर प्यूरीफायर रोबोट’ बनाकर 11 वीं के छात्र ने किया कमाल

एयर प्यूरीफायर रोबोट

भारत के कई राज्यों प्रदूषण की बड़ी समस्या से जूझ रहे हैं. जिससे बचाव के तमाम तरह के प्रयास भी किये जा रहे हैं. बढ़ते वायु प्रदूषण के बीच, कानपुर के 11वीं कक्षा के एक छात्र ने एक अनोखा रोबोट बनाया हैं जो हवा से प्रदूषित तत्वों को अलग कर देता हैं और उसे शुद्ध और साफ करने का काम करता हैं. कानपुर के 11वीं कक्षा के छात्र प्रांजल ने अपने सहपाठी आरेंद्र के साथ मिलकर ‘एयर प्यूरीफायर रोबोट’ का आविष्कार किया हैं. रोबोट के अंदर एक एयर प्यूरीफायर मशीन लगाई गई हैं.

वायु प्रदूषण से निपटने के लिए किया आविष्कार

प्रांजल ने एएनआई को बताया, “वायु प्रदूषण के स्तर को बढ़ता देखकर, मैंने एक ऐसे रोबोट के निर्माण के बारे में सोचा, जो पर्यावरण में हवा को साफ कर सके और प्रदूषित तत्वों को भी सोख सके. हमने इस उद्देश्य से डिवाइस के अंदर एक प्यूरीफायर भी लगाया हैं.”

प्रांजल को बताया भविष्य का वैज्ञानिक

बता दें कि जब प्रांजल ने अपने स्कूल की प्रिंसिपल पूजा अवस्थी के सामने अपने रोबोट का प्रदर्शन किया, तो वह आश्चर्यचकित रह गई. प्रिंसिपल पूजा अवस्थी ने कहा, “प्रांजल हमारे भविष्य का वैज्ञानिक हैं. उन्होंने स्कूल लैब में भी काफी योगदान दिया हैं. मुझे प्रांजल और उनके बनाए गए रोबोट पर गर्व हैं. वायु प्रदूषण मौजूदा दिनों की एक बड़ी चिंता हैं और इसलिए उनका आविष्कार पहले से कहीं अधिक लाभदायक लगता हैं.”

प्रदूषण को लेकर चिंता में NGT, जारी किए ये आदेश

Related posts

कोरोना से हुई मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर आया ब्राजील, जानें कौन है पहले स्थान पर

Aman Sharma

हरियाणा की IAS अधिकारी ने अपने एक सीनियर अफसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

Rani Naqvi

दबंग-3 में मौनी रॉय निभाएगी सलमान खान की एक्स के रुप में भूमिका

mohini kushwaha