खेल

खेल मंत्री गोयल ने हरी झंडी दिखाई, ‘ग्रेट इंडिया रन’ का हुआ आगाज

The Great India Run 2016 खेल मंत्री गोयल ने हरी झंडी दिखाई, 'ग्रेट इंडिया रन' का हुआ आगाज

नई दिल्ली| राजधानी दिल्ली में रविवार को केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत के पहले मल्टी-सिटी मैराथन ‘ग्रेट इंडिया रन’ को इंडिया गेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गोयल के साथ केंद्री गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, खेल रत्न से सम्मानित एथलीट अंजु बॉबी जॉर्ज और ‘मोबिफिट टेक्नोलॉजी’ की सह-संस्थापक तथा अभिनेत्री गुल पनाग भी शामिल थीं।

The-Great-India-Run-2016

1480 किलोमीटर की इस मैराथन में एशिया, अफ्रीका, अमेरिका और यूरोप से 15 बेहतरीन धावकों ने हिस्सा लिया। इंडिया गेट से धावकों की टीम का नेतृत्व दिग्गज मैराथन धावक अरुण भारद्वाज कर रहे हैं।

इसका मैराथन का मकसद लोगों को फिट रहने के प्रति जागरूक करना है। इस संदेश को फैलाने के लिए हर पांच किलोमीटर पर ‘फन रन’ का एक ‘पिट स्टॉप’ होगा। ये गाजियाबाद, गुड़गांव, जयपुर, अहमदाबाद, सिल्वासा और मुंबई में होंगे।

इस मैराथन का समापन मुंबई में होगा। इसमें हिस्सा लेने वाले 15 धावकों में अरुण भारद्वाज, सिद्धार्थ चौधरी, डेविड ब्रेडो, यूरी एस्पर्सन, मीनल कोटक, रंजना देओपा, श्रीकांत रेड्डी, मेलाने डेलाइने, दिनेश हेडा, जोगिंदर चंदा, पिया हैंसन, सुनील शर्मा, श्वेता शर्मा, कौशल चौहान और धानी कुमार शामिल हैं।
(आईएएनएस)

Related posts

रोमांचक मुकाबले में बेंगलोर ने दिल्ली को 15 रनों से दी मात

Rahul srivastava

विराट कोहली ने केएल राहुल को बचाने के लिए अपना सबकुछ क्यों लगाया दांव पर?

Mamta Gautam

इंग्लैंड पर भड़का ये भारतीय दिग्गज- कहा पहले बोलते थे ब्लडी इंडियंस, अब चाटते हैं तलवे

pratiyush chaubey