featured खेल

रोमांचक मुकाबले में बेंगलोर ने दिल्ली को 15 रनों से दी मात

match रोमांचक मुकाबले में बेंगलोर ने दिल्ली को 15 रनों से दी मात

 

बेंगलोर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन के पांचवें रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली को 15 रन से हरा दिया। बेंगलोर ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केदार जाधव के तूफानी 69 रनों की बदौलत 8 विकेट पर 157 रन बना बनाया था। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को रिषभ पंत ने जिताने की भरपूर कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से मदद न मिलने से उनकी कोशिश कामयाब नहीं हो सकी। पंत ने 36 गेंदों पर तीन चौके और 4 छक्कों की मदद से शानदार 57 रन बनाये। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी। बेंगलोर की तरफ से पवन नेगी, बेन स्टेकलेन और इकबाल अब्दुल्ला ने 2-2 व मिल्स, वाटसन और चहल ने 1-1 विकेट लिया।

match रोमांचक मुकाबले में बेंगलोर ने दिल्ली को 15 रनों से दी मात

158 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को पहला झटका 4.4 ओवर में टाइमल मिल्स ने दिया। उन्होंने 18 रन पर खेल रहे आदित्य तारे को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 33 रन था। अगले ही ओवर में स्टेनलेक ने दिल्ली का दूसरा विकेट गिरा दिया। 5.3 ओवर में उन्होंने करुण नायर (4) को बोल्ड कर दिया। इकबाल अब्दुल्ला ने दिल्ली को तीसरा झटका दिया। अब्दुल्ला की गेंद पर सैम बिलिंग्स (25) स्टेनलैक को कैच थमाकर पवेलियन लौटे। चौथा विकेट के रूप में 10.5 ओवर में संजू सैमसन (13 रन) आउट हुए। वे स्टेनलेक की बॉल पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे। दिल्ली का पांचवां विकेट 12.6 ओवर में क्रिस मोरिस (4) के रूप में गिरा। मोरिस को इकबाल अब्दुल्ला ने पगबाधा आउट किया। युजवेंद्र चहल ने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर 113 के कुल स्कोर पर कार्लोस ब्रेथवेट (1) को बोल्ड करते हुए दिल्ली का छठा विकेट गिराया। 125 के कुल स्कोर पर 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर शेन वाटसन ने पैट कमिंस (6) को बोल्ड कर दिया। ये दिल्ली का सातवां विकेट था। आठवां विकेट 20वें ओवर की पहली बॉल पर गिरा, जब पवन नेगी ने ऋषभ पंत (57) को बोल्ड कर दिया। आखिरी ओवर की तीसरी बॉल पर शाहबाज नदीम भी आउट हो गए। नेगी ने उन्हें अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। तूफानी पारी खेली और 37 गेंदों पर 69 रन बनाए। जाधव को जहीर खान ने मौरिस के हाथों कैच आउट करवाया। दिल्ली की ओर से क्रिस मोरिस ने 3, जहीर खान ने 2 और कमिंस-नदीम ने 1-1 विकेट लिया।

बेंगलुरु की शुरूआत खराब रही। क्रिस गेल 06 रन बनाकर मौरिस की गेंद को हवा में उछाल बैठे और संजू सैमसन ने जबरदस्त कैच लेकर उन्हें पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद मनदीप सिंह 12 रन बनाकर कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए और दिल्ली की मिली दूसरी सफलता। नदीम की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत ने वॉटसन (24) को स्टंप आउट कर दिया। स्टुअर्ट बिन्नी को 16 रन पर जहीर खान ने बिलिंग्स के हाथों कैच करवाया। बेंगलोर का पांचवां विकेट विष्णु विनोद के तौर पर गिरा। विनोद 9 रन बनाकर रन आउट हुए। केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए। पवन नेगी 10 रन पर क्रिस मौरिस का शिकार बने जबकि टाइमल मिल्स को भी मौरिस ने ही क्लीन बोल्ड किया। इकबाल अबदुल्ला 5 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली की तरफ से क्रिस मौरिस ने तीन, जहीर खान ने दो जबकि पैट कमिंस और शाहबाज नदीम ने एक-एक विकेट लिए।

Related posts

UP कैबिनेट में मुख्यमंत्री सहित 52 मंत्री शामिल, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को उप मुख्यमंत्री पद

Rahul

अखिलेश ने मारपीट के आरोपी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष को पार्टी से निकाला

bharatkhabar

बीजेपी की सरकार आते ही भगवा रंग के प्रेमियों ने राष्ट्रपिता की प्रतिमा को भी भगवा रंग में रंगा

Rani Naqvi