देश featured

पीएम मोदी की सुरक्षा में लाल किले पर तैनात था ये खास हथियार

पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से झंडा फहराकर देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी की सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम की तैनाती की गई थी। इस सिस्टम की मदद से छोटे से छोटे ड्रोन को 3 किलोमीटर के दायरे में दाखिल होते ही पहचाना जा सकता है. साथ ही एक से 1.25 किमी की रेंज में आते ही निष्क्रिय करके मार गिरा सकता है।

डीआरडीओ ने किया तैयार एंटी ड्रोन डिवाइस

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सतर्कता बरतते हुए पीएम मोदी पर खतरे को भांपते हुए डीआरडीओ ने मेक इन इंडिया अभियान के तहत खास तरह की एंटी ड्रोन डिवाइस तैयार की है। इसका इस्तेमाल राष्ट्रीय खतरे के खिलाफ भी किया जा सकता है। इस डिवाइस की मदद से ड्रोन को निष्क्रिय करने के अलावा उसका कंट्रोल भी हासिल किया जा सकता है। ड्रोन जैसे हमलो के खिलाफ यह उपकरण खासा कारगर माना जा रहा है। जिसे अब लाल किले प्राचीर पर तैनात किया गया था। इसके अलावा भी सुरक्षा की तमाम तरह के इंतजाम किये हुए थे। इस दिन प्रधानमंत्री के लिए स्पेशल सुरक्षा दस्ता भी तैयार किया जाता है। जो प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर आसपास की निगरानी करता है।

कोरोना के चलते किये थे खास इंतजाम

इस बार कोरोना के चलते भी कार्यक्रम में खास तरह के इंतजाम किये गए थे। कार्यक्रम में दूरियों के साथ सभी के बैठने का इंतजाम किया गया था। सभी के द्वारा मास्क का प्रयोग भी किया गया है। कोरोना को लेकर सभी प्रकार की सावधानियां भी है। इस बार भरी संख्या में भीड़ को नहीं जुटाया गया। कार्यक्रम में सरकार में मौजूद लोगो के साथ विपक्ष के चुनिंदा लोगो को भी निमंत्रण दिया गया था। जो कार्यक्रम में मौजूद रहे। इसी कारण से इस बार का कार्यक्रम हर साल के कार्यक्रम से अलग रहा है।

Related posts

ममता बनर्जी बोलीं भाजपा अपना रही दोहरा चरित्र, सोनभद्र में प्रियंका के साथ ज्यादती

bharatkhabar

धारा 370 हटने के बाद अपने 12 नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी

bharatkhabar

राफेल: दसॉल्ट एविएशन के सीईओ ने दिया बयान,कहा-2019 से भारत को लड़ाकू विमान देना शुरू करेगा दसॉल्ट

rituraj