featured देश भारत खबर विशेष

धारा 370 हटने के बाद अपने 12 नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी

rahul gandhi 1 धारा 370 हटने के बाद अपने 12 नेताओं के साथ जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद राहुल गांधी अपने 12 नेताओं के साथ घाटी जाएंगे। इस दौरे पर राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के ग़ुलाम नबी आज़ाद, केसी वेणुगोपाल, आनंद शर्मा, लेफ़्ट के सीताराम येचुरी, डी राजा, डीएमके के तिरुची शिवा, टीएमसी के दिनेश त्रिवेदी, एनसीपी के माजिद मेमन, आरजेडी के मनोज झा और जेडीएस के उपेंद्र रेड्डी भी शामिल होंगे। इनके अलावा शरद यादव भी कश्मीर जाने वाले नेताओं में शामिल हैं। कुल मिलाकर कांग्रेस के 12 नेता जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। 

बता दें कि अनुच्छेद 370 ख़त्म होने के बाद राहुल ने ट्वीट कर जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर सवाल उठाए थे।  राहुल गांधी ने ट्वीट किया था कि कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से हिंसा की खबरें आ रही हैं। प्रधानमंत्री को शांति और निष्पक्षता के साथ मामले को देखना चाहिए। इस पर सत्यपाल मलिक ने कहा था, ‘मैं राहुल गांधी जी को कश्मीर आने का निमंत्रण देता हूं। मैं उनके लिए एयरक्राफ्ट का भी इंतजाम करूंगा ताकि वह यहां आकर जमीनी हकीकत देख सकें।

वहीं इसके बाद राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके आमंत्रण को स्वीकार किया था। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘प्रिय मलिक जी, मैं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आने के आपके न्योते को स्वीकार करता हूं। हमें एयरक्राफ्ट की जरूरत नहीं है बस वहां के नेताओं और जवानों से मिलने दिया जाए। 

Related posts

आईएमए देहरादून में 108 फिट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का हुआ लोकार्पण

mahesh yadav

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुई जवान और बच्चे की मौत का लिया बदला, दो आतंकी ढेर

Rani Naqvi

हिलेरी दिमागी तौर पर राष्ट्रपति बनने लायक नहीं: ट्रंप

bharatkhabar