featured देश

एनसीपी के विधायक के नेता पर स्पीकर का होगा आखिरी फैसला, जाने कौन होगा नेता

ncp 1 एनसीपी के विधायक के नेता पर स्पीकर का होगा आखिरी फैसला, जाने कौन होगा नेता

मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर खींचतान जारी है. महाराष्ट्र विधानसभा के सचिव राजेंद्र भागवत ने कहा कि विधानसभा सचिवालय को एक पत्र मिला है जिसमें दावा किया गया है कि एनसीपी विधायक दल के नेता जयंत पाटिल होंगे लेकिन इसका फैसला स्पीकर को लेना है. आज की तारीख में इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है.

इससे पहले सोमवार को शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस के ‘महा विकास आघाड़ी’ ने राज्य में सरकार बनाने के लिए अपना दावा पेश कर दिया. एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि तीन दलों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने राजभवन गया, क्योंकि राज्य में मौजूदा सरकार निश्चित रूप से गिरने वाली है.

दो दिन पहले एनसीपी ने अजित पवार को हटाकर जयंत पाटिल को विधायक दल का नया नेता चुना था. इससे पहले अजित पवार इस पद पर थे. आगे के सारे अधिकार शरद पवार और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पाटिल को दिए गए हैं. आगे क्या रणनीति अपनानी है, क्या करना है, वह शरद पवार तय करेंगे. शरद पवार के बेहद करीबी नेताओं में शुमार जयंत राजाराम पाटिल महाराष्ट्र की राजनीति में जाना-माना नाम हैं. वे इस्लामपुर वालवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे पृथ्वीराज चव्हाण सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री रहे हैं. इससे पहले वे वित्त मंत्री और गृह मंत्री भी रहे हैं.

जयंत पाटिल का ताल्लुक एक बड़े राजनीतिक परिवार से है. राजाराम बापू पाटिल 1962 से 1970 और 1978 में महाराष्ट्र में मंत्री रहे हैं. 1984 में राजाराम के अचानक निधन के बाद जयंत पाटिल को वापस स्वदेश आना पड़ा. स्वदेश आने पर जयंत ने भी राजनीति में कदम रखा. इस्लामपुर वालवा विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़े.

Related posts

राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- ममता बनर्जी और वाम दलों में कोई अन्तर नहीं

bharatkhabar

गेहूं क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध हों मूलभूत सुविधाएं, किसानों को नहीं होनी चाहिए परेशानी: आयुक्त

Aditya Mishra

मध्यप्रदेशः 1 वर्ष में बदलेगी प्रदेश के शहरों की तस्वीर-मंत्री माया सिंह

mahesh yadav