दुनिया राज्य

रुस और नेपाल के बीच शीघ्र ही सैन्य समझौता

russia napal flag रुस और नेपाल के बीच शीघ्र ही सैन्य समझौता

मास्को। रुस और नेपाल के बीच शीघ्र ही सैन्य समझौता होगा। दोनों पक्षों ने इसकी सहमति दे दी है। यह जानकारी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली के साथ बातचीत के बाद दी।

समाचार एजेंसी तास ने लावरोव के हवाले से कहा, “हमारे बीच सैन्य और तकनीकी सहयोग की अच्छी संभावनाएं हैं। हम इससे संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सहमत हुए हैं। रूस ने नेपाल में हेलिकॉप्टरों के निर्यात काे बढ़ावा देने की भी योजना बनाई है।”

उन्होंने कहा कि रूसी विमानन उपकरण नेपाल की उच्च-पर्वतीय परिस्थितियों में बेहतरीन साबित हुए हैं। रूस से पहले आपूर्ति किये गये एमआई-17 हेलिकॉप्टर नेपाल में काम कर रहे हैं और भविष्य के लिए इस क्षेत्र में बातचीत को बढ़ावा देने की योजनाएं भी है।

ग्यावली ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नेपाल एक पूर्ण विकसित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का सदस्य बनना चाहेगा। उन्होंने कहा, “हम एससीओ जैसे संगठनों के काम में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं, जिसमें हमें 2015 से संवाद भागीदार का दर्जा मिला हुआ है। इस वजह से हमें एक पूर्ण सदस्यता प्रदान की जानी चाहिए, जिसके लिए हमें रूस सहित सभी संस्थापक देशों की मदद की आवश्यकता होगी।”

Related posts

संसद से सड़क तक कृषि बिलों का विरोध, सड़को पर उतरे किसान

Samar Khan

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की

bharatkhabar

पाक ने भारत की सीमा के पास किया युद्धाभ्यास, शरीफ ने किया निरीक्षण

bharatkhabar