featured देश

अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटालाः त्यागी समेत दो अन्य को न्यायिक हिरासत

Augasta 1 अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटालाः त्यागी समेत दो अन्य को न्यायिक हिरासत

नई दिल्ली। अगस्ता हेलिकॉप्टर घोटाले में पूर्व वायुसेपा प्रमुख एसपी त्यागी 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसके साथ ही बाकी के सभी तीन आरोपियों को भी हिरासत में भेजा गया है। पटियाला हाउसकोर्ट ने जमानत के लिए दाखिल किए गए अर्जी को खारिज करते हुए सभी आरोपियों को 30 दिसंबर तक हिरासत में लेेने का आदेश सुनाया है। इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि इससे पहले मामले के आरोपियाें को 14 दिसंबर तक सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया था।

augasta

जानिए क्या है मामला- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के तमाम वीवीआईपी लोगों के इस्तेमाल करने के लिए फरवरी 2010 में अगस्ता वेस्टलैंड 101 हेलीकॉप्टरों का समझौता हुआ था। भारत सरकार और इटली की रक्षा कंपनी फिनमैकानिक के बीच हुआ। प्रतिस्पर्धा में सिर्कोस्की एस-92 सुपरहॉक भी शामिल था, लेकिन अंतिम बाजी अगस्ता वेस्टलैंड ने मारी थी। यह पूरा समझौता 3,546 करोड़ रुपए का था।

12 हेलीकॉप्टरों की सप्लाई में से 3 तो इटली से हो गई लेकिन बाकि बचे 9 हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी पर रोक लग गई, जिसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने इस सौदे की सीबीआई जांच के आदेश दिए। जांच रिपोर्ट आने के बाद इटली में फिनमैकानिका कंपनी के सीईओ को गिरफ्तार किया गया। फिनमैकानिका के सीईओ पर आरोप है कि उसने बिचौलिए की मदद ली और उन्हें 50 यूरो दिए। इस रकम का बंटवारा इटली सहित भारत में हुआ जिसमें एपपी त्यागी सहित , संजीव त्यागी और गौरव खेतान का नाम सामने आया।

Related posts

मध्य प्रदेश: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा दांव, कमलनाथ को बनाया प्रदेश अध्यक्ष

rituraj

25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

Rani Naqvi

डायरिया से प्रतिवर्ष मरते हैं 78 हजार बच्चे, रोटा वायरस के नियमित टीकाकरण की मांग

bharatkhabar