featured देश

25 -26 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है आफत की बर्फबारी

Snow Fall 25 -26 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है आफत की बर्फबारी

कश्मीर/हिमाचल। अगर आपको लगता है कि ठंड खत्म हो गई है तो शायद ये आपकी सबसे बड़ी भूल होगी। मौसम विभाग ने हिमाचल और कश्मीर में आने वाले 2 दिनों में यानि कि 25 और 26 जनवरी को भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये बर्फबारी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक होगी क्योंकि पश्चिमी हवाओं का असर पिछले 24 घंटे से बना हुआ है जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।

Snow Fall 25 -26 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है आफत की बर्फबारी

बर्फबारी की चेतावनी जारी होते ही बिजली कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल:-

शिमला में बर्फबारी ने इस बार 26 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। पिछली बर्फबारी में बिजली-पानी की सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई थी जिसकी वजह से पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

Snow Fall 01 25 -26 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है आफत की बर्फबारी

वहीं इस बार बर्फबारी की चेतावनी जारी होते ही लोक निर्माण विभाग, आईपीएच और बिजली बोर्ड कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है ताकि बिजली सुचारू रुप से आती रहे।

Snow Fall 04 25 -26 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है आफत की बर्फबारी

कश्मीर के कई इलाकों का गिरा पारा:-

कुछ दिन पहले कश्मीर में भारी बर्फबारी से श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 3.3 जबकि पहलगाम तथा गुलमर्ग का शून्य के नीचे 12.4 तथा 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी बीच लेह का न्यूनतम तापमान शून्य के नीचे 8.3 रहा। जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत सामने आई। श्रीनगर के साथ-साथ जम्मू में भी कपकपाने वाली सर्दी जारी है। जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 5.7 कटरा का 2.8 जबकि बनीहाल, भद्रवाह तथा बटोत का शून्य के नीचे 6.7, 2.1 तथा 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Snow Fall 02 25 -26 जनवरी को कश्मीर और हिमाचल में हो सकती है आफत की बर्फबारी

Related posts

भगवंत मान के वीडियो पर संसद पर हंगामा, स्पीकर ने कहा माफी से नहीं चलेगा काम

bharatkhabar

5 दिन और बढ़ी मनीष सिसोदिया की रिमांड, 22 मार्च तक रहना होगा ED की कस्टडी में

Rahul

एनएचआई का टोल प्लाजा को निर्देश, टोल बूथ को रखा जाए मेंटेन

Breaking News