featured Breaking News देश

भगवंत मान के वीडियो पर संसद पर हंगामा, स्पीकर ने कहा माफी से नहीं चलेगा काम

Sumitra Mahajan भगवंत मान के वीडियो पर संसद पर हंगामा, स्पीकर ने कहा माफी से नहीं चलेगा काम

नई दिल्ली। संसद के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को कहा कि यह एक ‘गंभीर मामला’ है, जिसमें ‘केवल माफी’ मांगने से काम नहीं चलेगा। सुमित्रा ने कहा कि मामले में कार्रवाई सभी राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों के साथ परामर्श के बाद की जाएगी।

Sumitra Mahajan

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “जब वह (मान) मुझसे मिले, उन्होंने कहा कि वह माफी मांगने के लिए तैयार हैं, लेकिन मुद्दा ऐसा है कि इसमें केवल माफी मांगने से ही काम नहीं चलेगा।”

अध्यक्ष ने कहा, “सभी सदस्य गुस्से में हैं। यह संसद की सुरक्षा का मामला है। यदि मामला संसद के भीतर का होता, तो मैं शीघ्र फैसला ले चुकी होती। यह एक गंभीर मामला है। मैं सबसे बात कर रही हूं कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाए।”

मान ने गुरुवार सुबह एक सोशल साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह संसद में घुसते दिखाई दे रहे हैं और वह इसमें बताते हैं कि किस तरह उनकी पंजीकृत कार को रेडियो टैग ने उन्हें परिसर में जाने की इजाजत दी। इसके बाद वह संसद परिसर के भूतल पर मौजूद लोकसभा के नोटिस ऑफिस और सवालों को सौंपने व चयन करने की प्रक्रिया से रूबरू कराते हैं। इससे पहले, आप सदस्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोकसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Related posts

कश्मीर में मुठभेड़ जारी, एक आतंकवादी हुआ ढेर

Neetu Rajbhar

अब एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल देगा ट्रू-कॉलर एप्प जैसा बेहतरीन ऑप्शन

Trinath Mishra

हरियाणा : यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद संदीप सिंह ने छोड़ा खेल मंत्री का पद

Rahul