Breaking News यूपी

तस्कर गैंग की गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी, बरामद किए गए दुर्लभ कछुए

तस्कर गैंग की गोरखपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तारी, बरामद किए गए दुर्लभ कछुए

गोरखपुर: गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले लोगों को स्टेशन पर ही धर दबोचा गया। इनके पास से कछुओं की 46 जोड़ी बरामद की गई है।

तीन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की टीम ने तीन संदिग्ध लोंगो पर तस्करी करने से जुड़ी अपडेट थी। जांच करने के बाद इनके पास से दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की 46 जोड़ी बरामद की गई। खबरों के अनुसार गोरखपुर से सभी कछुओं को कोलकाता लेकर जा रहे थे। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी अमेठी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस तस्कर गैंग की तलाश पुलिस लंबे वक्त से कर रही थी। इसमें एक महिला भी शामिल थी।

बरामद कछुओं की हो रही थी तस्करी

जीआरपी के अनुसार ये गैंग सड़क मार्ग से गोरखपुर तक आई, उसके बाद रेलवे से कोलकाता तक जाने की योजना थी। लेकिन इसके पहले ही इन्हें प्लेटफार्म 9 पर गिरफ्तार कर लिया गया। सभी बरामद किए गए कछुओं को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया है। सभी गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस हुआ है, इतना ही नहीं पुलिस ने पूरे नेटवर्क की भी पड़ताल शुरु कर दी है।

Related posts

हरदोई में अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, रेलवे क्रॉसिंग के पास से किया गिरफ्तार

Rani Naqvi

करीना कपूर खान ने अब रिया के लिये उठाई आवाज, पढ़ें क्या कहा उन्होंने

Trinath Mishra

डिनर पार्टी में सोनिया गांधी ने तोड़ी राहुल के ताजपोशी पर चुप्पी

kumari ashu