featured यूपी

HC ने गौतमबुद्धनगर के DM सुहास LY के खिलाफ जारी किया अवमानना नोटिस

HC ने गौतमबुद्धनगर के DM सुहास LY के खिलाफ जारी किया अवमानना नोटिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें 5 जुलाई तक अदालत के आदेश का पालन करने या फिर व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल कर कारण बताने को कहा है।

कोर्ट ने पेश होने को कहा

कोर्ट ने कहा है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाकर उन्हें दंडित किया जाए। कोर्ट ने कहा कि यदि 5 जुलाई तक कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हुआ तो डीएम सुहास एलवाई स्वयं कोर्ट में पेश हों।

यह आदेश न्यायमूर्ति जे.जे मुनीर ने मेसर्स जेकेजी कंस्ट्रक्शन कंपनी की अवमानना याचिका पर दिया है।  याची कंपनी के खिलाफ रेरा अथॉरिटी ने वसूली कार्रवाई शुरू की थी, जिसे चुनौती दी गयी थी। जिसके बाद कोर्ट ने कंपनी के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी थी।

इसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा उसका बैंक खाता सीज कर लिया गया। जिसे लेकर कंपनी कोर्ट के समक्ष उसके आदेश की अवहेलना का मामला उठाया था, और अधिकारियों को दंडित करने की मांग की थी। इस मामले में कोर्ट ने डीएम सुहास एलवाई को नोटिस जारी किया है।

Related posts

NIA ने आतंक फंडिंग मामले में दिल्ली, श्रीनगर समेत 8 जगाहों पर मारे छापे

Rani Naqvi

Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में निकले 10,437 नए संक्रमित मरीज, 22 लोगों की मौत

Rahul

अरुणाचल में फिर संकट में कांग्रेस, खांडू समेत 43 विधायक पीपीए में शामिल

bharatkhabar