featured देश धर्म

एक ही दिन मनेगी छोटी और बड़ी दिवाली, 499 साल बाद बन रहा खास संयोग

diwali 4 एक ही दिन मनेगी छोटी और बड़ी दिवाली, 499 साल बाद बन रहा खास संयोग

दिवाली के उत्सव को पंच दिवसीय उत्सव कहा जाता है क्योंकि यह पांच दिन तक मनाया जाता है और पांच दिनों तक घरों में दीप भी जलाए जाते हैं पर इस बार यह 4 दिन का ही होगा. इस बार छोटी दिवाली यानि रूप चौदस और दिवाली एक ही दिन मनाई जाएगी. धनतेरस भी दिवाली के 1 दिन पहले 13 नवंबर को ही रहेगी. 15 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 16 नवंबर की भैया दूज मनाई जाएगी. तो इस तरह दिवाली का त्योहार सिमटकर पांच से चार दिनों का हो गया है.

इस बार दिवाली पर ग्रहों का बड़ा खेल देखने को मिलेगा. दिवाली पर गुरु ग्रह अपने स्वराशि धनु और शनि अपने स्वराशि मकर में रहेगा, जबकि शुक्र ग्रह कन्या राशि में रहेगा. बताया जा रहा है कि दिवाली पर तीन ग्रहों का यह दुलर्भ संयोग 2020 से पहले 1521 में बना था. ऐसे में यह संयोग 499 साल बाद बन रहा है.

14 नवंबर को देश भर में दीपावली में गुरु ग्रह अपनी राशि धनु में और शनि अपनी राशि मकर में रहेंगे. वहीं, शुक्र ग्रह कन्या राशि में नीच रहेगा. इन तीनों ग्रहों का यह दुर्लभ योग वर्ष 2020 से पहले सन 1521 में 9 नवंबर को देखने को मिला था. इसी दिन उस वर्ष दीपोत्सव मनाई गई थी.

दोनों दिवाली एक ही दिन
इस बार दोनों दिवाली एक ही दिन मनायी जाएगी. कार्तिक मास की त्रयोदशी से भाईदूज तक दिवाली का त्योहार मनाया जाता है. लेकिन, इस बार छोटी और बड़ी दिवाली एक ही दिन पड़ रही है. आपको बता दें कि कार्तिक मास की त्रयोदशी इस वर्ष 13 नवंबर को और छोटी व बड़ी दिवाली 14 नवंबर को है.

धनतेरस एक दिन पहले होता है
दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में धनतेरस पर नए सामान खरीदना शुभ माना जाता है. आपके लिए खरीदारी का शुभ मुहूर्त 6 बजकर 1 मिनट से शुरू होकर 8 बजकर 33 मिनट पर खत्म रहेगा.

दीपावली का शुभ मुहूर्त
14 नवंबर को चतुर्दशी तिथि पड़ रही है जो दोपहर 1:16 तक रहेगी. इसके बाद अमावस तिथि का आरंभ हो जाएगा जो 15 नवंबर की सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. हालांकि, 15 तारीख को केवल स्नान दान की अमावस्या की जाएगी. गौरतलब है कि लक्ष्मी पूजा संध्याकाल या रात्रि में दिवाली में की जाती है.

Related posts

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव, मुम्बई से पहुंचे मुज़फ्फरनगर

Rani Naqvi

ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सपा बोली- लोकतंत्र को भाजपा ने बनाया ‘लूट-तंत्र’

Shailendra Singh

IPL 2019: नीलामी में छा गये देसी खिलाड़ी, इन पांच खिलाडियों की बल्ले-बल्ले

Ankit Tripathi