Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

सभी ने तेजस्वी को किया अपने अंदाज में जन्मदिन विश, क्या कल बर्थडे बाॅय को मिलेगी सीएम की गद्दी

0f122acc b722 4f55 8d4f 4f67483c70d5 सभी ने तेजस्वी को किया अपने अंदाज में जन्मदिन विश, क्या कल बर्थडे बाॅय को मिलेगी सीएम की गद्दी

बिहार। इस समय बिहार की राजनीति का चर्चित चेहरा तेजस्वी यादव का जन्मदिन है। तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। तेजस्वी राजनीति में आने से पहले क्रिकेट का हिस्सा भी रह चुके हैं। आज 9 नवंबर 2020 को तेजस्वी पूरे 31 साल के हो गए हैं। परिवार से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तेजस्वी को जनमदिन के उपलक्ष में नए-नए ढंग से बधाई दे रहे हैं। इस सभी सर्वे बता रहे है कि इस बार तेजस्वी यादव इतिहास रचने वाले हैं। तेजस्वी ने इस बार अकेले ही 251 रैलियां की हैं, वहीं एक दिन में 19 जनसभाएं। उन्होंने अपने पिता लालू यादव का एक दिन में 17 सभाएं करने का रिकाॅर्ड तौड़ दिया। तेजस्वी के जन्मदिन को लेकर सभी में खुशी का माहौल है।

कैसा था तेजस्वी यादव का राजनीति सफर-

बता दें कि  उनके बड़े भाई और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अनोखे अंदाज में बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा- Happy Birthday tutu. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड सजा है. लालू हट में तेजस्वी यादव का जन्मदिन मनाने की तैयारी है. लालू समर्थक गुब्बारे लेकर तेजस्वी के घर के बाहर पहुंचे हैं, हालांकि अभी 10 सर्कुलर के भीतर किसी की एंट्री नहीं है. कोई माला तो कोई आम का पौधा लेकर बाहर गेट पर इंतजार कर रहा है तेजस्वी को राजनीति विरासत में मिली है. तेजस्वी ने पहली बार साल 2015 में राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. पहला ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री भी रहे. तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम बनाया था. हालांकि, बाद में आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया और दोनों दलों की राह जुदा हो गई. जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद आरजेडी विपक्ष में आ गई. तब तेजस्वी की भूमिका भी बदल गई. तेजस्वी को विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया. विधानसभा चुनाव में भी आरजेडी ने तेजस्वी को नीतीश के खिलाफ चेहरा बनाया. तेजस्वी ने आरजेडी की सरकार रहते 15 साल में हुई गलतियों के लिए माफी मांगकर अपनी सियासी मंशा साफ कर दी थी.

नेता होेने से पहले तेजस्वी एक क्रिकेटर थे-

तेजस्वी यादव राजनेता के साथ ही एक क्रिकेटर भी हैं. तेजस्वी यादव ने झारखंड की टीम से घरेलू क्रिकेट खेला है. इसके अलावा वे इंडियन प्रीमियर लीग का भी हिस्सा रहे हैं. तेजस्वी साल 2008, 2009, 2011 और 2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) से जुड़े रहे. दिल्ली डेयरडेविल्स ने तेजस्वी को 4 साल खरीदा जरूर, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. पार्टी ने कहा, ‘सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहे और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें.’’ करीबियों के मुताबिक तेजस्वी आज अपने परिवार के साथ घर पर ही बर्थ डे का केक काटेंगे. आरजेडी के समर्थकों से भी किसी भी तरह के तड़क भड़क और बड़े आयोजन न करने को कहा गया है.

Related posts

जम्मू में एलओसी पर पाकिस्तानी बलों द्वारा भारी गोलाबारी में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए

bharatkhabar

असम में भूस्खलन होने से 20 लोगों की मौत, कई लोगों के घायल होने की खबर

Rani Naqvi

कानपुर: दो पक्षों में हुई लड़ाई, दलित बुजुर्ग की मौत, मृतक के घरवालों ने लगाए ये आरोप

Rahul