Breaking News उत्तराखंड

सीताराम येचुरी पर बाबा रामदेव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, येचुरी ने दिया था ये बयान

ramdev sitaram yechury सीताराम येचुरी पर बाबा रामदेव की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, येचुरी ने दिया था ये बयान

एजेंसी, हरिद्वार। योगगुरु बाबा रामदेव सहित साधु समाज ने येचुरी के बयान पर आपत्ति दर्ज कराते हुए एसएसपी को तहरीर दी थी। इससे पहले हुई साधु समाज की बैठक में भारत माता मंदिर के संस्थापक पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी और योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि रामायण और महाभारत को लेकर जो बयान मार्क्सवादी नेता सीताराम येचुरी ने दिया है, उसके लिए उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। अगर येचुरी माफी नहीं मांगते हैं तो सरकार को उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए।
शनिवार को भारत माता मंदिर परिसर में मामले को लेकर साधु समाज ने बैठक की। बैठक में साधु समाज ने येचुरी के बयान की कड़ी निंदा कर उनके खिलाफ सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में पद्मभूषण स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदू धर्मग्रंथों का अपमान करने वालों को तोप के गोले से उड़ा देना चाहिए। कहा कि अब अपने धर्म की रक्षा के लिए हिन्दू समाज को जागना होगा।

सीताराम येचुरी के बयान पर भड़का हरिद्वार का साधु समाज
बाबा रामदेव ने कहा कि सीताराम येचुरी ने हिंदुओं को हिंसक तथा रामायण-महाभारत को हिंसक बता कर हिंदू धर्म का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी ने भारतीय संस्कृति पर हमला किया है। सीताराम येचुरी पूरे देश से माफी मांगें या फिर उन्हें केंद्र सरकार हिंदू धर्म के अपमान के लिए गिरफ्तार कर जेल में बंद करे।बाबा रामदेव ने कहा कि कम्युनिस्टों का इतिहास रक्तरंजित रहा है। साधु समाज सीपीएम नेता सीताराम येचुरी की घोर भर्त्सना करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि रूस में स्टालिन ने और चीन में मायने साम्यवाद की स्थापना करने के समय लोगों का कत्ल करवाया गया था।

Related posts

जीएसटी से होगी 137 अरब डॉलर कर की वसूली

bharatkhabar

अवैध धार्मिक स्थलों पर उत्तराखंड सरकार सख्त, होगी कार्रवाई

Samar Khan

मथुरा में अमित शाह की दहाड़ः भाग्य बदलने वाला होगा आगामी चुनाव

Rahul srivastava