featured देश यूपी राज्य

निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

ु्िेि्ु निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

नई दिल्ली: नोएडा के सेक्टर 94 में कैपिटल सिटी बीपीटीपी बिल्डिंग की शटरिंग गिरने से कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों में दो लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ु्िेि्ु निर्माणाधीन इमारत की शटरिंग गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल

10 मजदूर मलबे में दब गए

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) अवनीश कुमार ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 94 में बीपीटीपी बिल्डर्स एक हाईराइज बिल्डिंग बना रहे हैं. रविवार सुबह करीब 10 बजे इमारत के निर्माण में लगाई गई लोहे की शटरिंग अचानक गिर गई. घटना में वहां खड़े 10 मजदूर मलबे में दब गए.

घायल अस्पताल में भर्ती

कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने शटरिंग के नीचे दबे हुए 10 मजदूरों अशोक, विजयपाल, महेश, अजय, शादाब, नौशाद, करण, नसरुल, राम जय कुमार और चक्रधारी को बाहर निकाला. इन सभी को नोएडा और दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया.

मामले की जांच कर रही है पुलिस

उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान नौशाद, राम जय कुमार, करण और अशोक की मौत हो गई. अन्य घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.कुमार ने बताया कि पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पहली नजर में मामला बिल्डर की लापरवाही का लग रहा है.

बिहार: जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, यात्री की मौत

अधिकारी ने कहा, इस संबंध में मृतकों के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी, उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं.

घटना की वजह से सेक्टर 94 की निर्माणाधीन साइटों पर काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया है. मौके पर हजारों की संख्या में मजदूर एकत्र हो गए थे जिन्हें पुलिस ने समझा बुझा कर वहां से हटाया.

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में आतंकियों ने नेशनल कांफ्रेंस के 3 कार्यकर्ताओं को मारी गोली,2 की मौत

Related posts

इन तीन पहलुओं को लेकर हो सकती है अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता, एक्सपर्ट ने किया इशारा

Rani Naqvi

जैकलिन फर्नांडीस: कोर्ट ने लगाई ईडी को फटकार, कहां: जैकलिन को अभी तक क्यों नहीं किया गिरफ्तार

Neetu Rajbhar

पीएनबी घोटाला-पहली चार्जशीट हुई दायर ,सीईओ समेत कई बड़े अफसर गिरफ्तार

mohini kushwaha