featured देश बिहार राज्य

बिहार: जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, यात्री की मौत

बिहार: जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, यात्री की मौत

नई दिल्ली: रांची से पटना जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने एक यात्री से पैसे वसूलने को लेकर हुए विवाद के बाद उसे कथित तौर पर चलती ट्रेन से फेंक दिया। इसके ठीक बाद वहां मौजूद अन्य यात्रियों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथपाई की। घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

bihar बिहार: जीआरपी के पुलिसकर्मियों ने एक यात्री को चलती ट्रेन से फेंका, यात्री की मौत

 

ये भी पढें:

 

महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली के बाद अब ओडिशा में भी प्लास्टिक पर लगा बैन
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाबलों के बीच हंगामे के बाद देर रात किसान क्रांति यात्रा खत्म

 

वीडियो में यात्री दावा कर रहे हैं कि जिस युवक को ट्रेन से फेंका गया उसने टीटी से टिकट बनवा लिया था। उसके बावजूद उसके साथ मारपीट की गई और चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया। कोडरमा और गया के बीच यह घटना हुई। लोग पुलिसकर्मियों को ये भी कह रहे हैं कि क्या सरकार वेतन नहीं देती है जो यात्रियों से पैसे वसूलते हैं? घटना 28 सितंबर की है।

 

वहीं पुलिस के मुताबिक, सिपाही धीरेंद्र प्रसाद, राकेश कुमार, कपिल कुमार ट्रेन संख्या 12366 जनशताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या D4 की तरफ बढ़ रहे थे। इसी दौरान देखा कि D4 के दरवाजे पर दो युवक शराब के नशे में झगड़ा कर रहे हैं और अन्य यात्रियों की भीड़ लगी है। तभी पुलिस को देखकर चलती ट्रेन से कूद गया और दूसरे युवक कृष्ण शर्मा को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फिलहाल इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है कि वेंकटेश ने शराब पी हुई थी या नहीं।

 

वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने परिवार से मिलने कोडरमा गया था और जनशताब्दी ट्रेन से लौट रहा था। रास्ते में बात भी हुई थी। लेकिन पुलिस ने चलती ट्रेन से फेंक दिया उसके साथ आ रहे उसके दोस्त कृष्णा शर्मा ने पुलिस का वीडियो बनाया है। जिसमें कुछ आक्रोशित यात्री पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।

 

ये भी पढें:

 

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी जयंती पर पदयात्रा की
आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली की चौखट पर पहुंचे ,12 बजे राजनाथ सिंह से करेंगे मुलाकात

 

By: Ritu Raj

Related posts

पहलगाम में भारतीय सेना ने किया एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर

kumari ashu

UP: बांदा जेल की किस बैरक में मुख्‍तार अंसारी, कितनी है सुरक्षा, जानिए पूरी डिटेल्‍स  

Shailendra Singh

फतेहपुर में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे, लोगों को बीमारी से बचाएंगे

Shailendra Singh