बिहार

गुजरात से प्रेरणा ले नीतीश ने की बिहार में शराबबंदी : सुशील मोदी

shushil modi गुजरात से प्रेरणा ले नीतीश ने की बिहार में शराबबंदी : सुशील मोदी

पटना| 350 वें प्रकाशपर्व पर पटना में नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बूसरे की जमकर तारीफ की। पाएम मोदी ने नीतीश कुमार के शराबबमदी के फैसले को लेकर सराहना की। इन्हीं सब के बीच राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात में लागू शराबबंदी से ही प्रेरणा लेकर नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू की है। प्रकाशपर्व के अवसर पर गांधी मैदान में हुए मुख्य समारोह के बाद मोदी ने संवाददाताओं से कहा कि केवल प्रधानमंत्री ने ही नीतीश कुमार की तारीफ नहीं की बल्कि नीतीश कुमार ने भी प्रधानमंत्री गुजरात में उनके मुख्यमंत्रित्व काल में शराबबंदी लागू किये रहने के लिए उनकी तारीफ की। किसी के भी अच्छे कामों की प्रशंसा करने को एक सकारात्मक कदम बताते हुए मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री की नोटबंदी की भी सराहना करते हुए इसे अपना समर्थन दिया था।

shushil modi गुजरात से प्रेरणा ले नीतीश ने की बिहार में शराबबंदी : सुशील मोदी

इस बीच जद (यू ) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज सिंह ने प्रधानमन्त्री को शराबबंदी पूरे देश में लागू करने की चुनौती देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा है कि उनका 56 इंच का सीना है | उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो प्रधानमंत्री पूरे देश में शराबबंदी लागू करके दिखाएँ | प्रधानमंत्री के नीतीश कुमार की तारीफों पर प्रतिक्रिया देते हुए जद (यू) नेता ने कहा कि प्रकाशपर्व जैसे समारोह के सफल आयोजन से प्रधानमंत्री को नीतीश कुमार के कुशल प्रबंधकीय क्षमता का एहसास हो गया है जिसके कारण उन्होंने मुख्यमंत्री की तारीफ़ की है। इधर सतारूढ़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक राजद के सुप्रीमो लालू प्रासद ने कहा कि नीतीश कुमार सरकार के हेड हैं इसलिए प्रधानमंत्री ने उनका नाम लेकर तारीफ की है।

Related posts

प्रेमी युगल को आपत्ति जनक हालत में पकड़ा , पुलिस ने करा दिया विवाह

Aman Sharma

सीएम नीतीश के मंत्री ने कुत्ते से की सीबीआई की तुलना, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा

Pradeep sharma

जोकीहाट उपचुनाव: डीजल-पेट्रोल की कीमतों से बढ़ी जदयू की मुश्किलें

rituraj