Breaking News featured देश

15 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्माण का शुभांरभ

pm modi 15 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्माण का शुभांरभ

पटना। बिहार के दो भागों को आपस में जोड़ने वाली लाइफलाइन महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्माण का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। खरमास के बाद 15 जनवरी को पीएम मोदी दिल्ली से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से इसकी शुरुआत करेंगे। बताया जा रहा है कि मौके पर पटना में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी रहेंगे। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी दी है।

pm modi 15 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्माण का शुभांरभ

हालांकि गांधी सेतु के नवनिर्माण की प्रक्रिया नवम्बर में ही शुरू करनी थी। छपरा में जब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सभा करते हुए कहा था कि हर हाल में नवंबर में इसका काम शुरू हो जाएगा। बाद में इसे टालकर दिसंबर और अब इसे जनवरी किया गया। गांधी सेतु के नवनिर्माण का काम साढ़े तीन साल में पूरा किया जाना है जिसके लिए केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को 1950 करोड़ दिए हैं।

बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में विकास के ढ़ांचों को लेकर केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भविष्य में देश भर में दो लाख किलोमीटर राजमार्ग का नेटवर्क तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है। साल 2019 तक देश की सड़कों के माॅडल का काम जमीनी तौर पर पूरा कर लिया जाना सरकार की प्रमुखता है। मोदी सरकार ने वर्ष 2014 में जब सत्ता संभाली थी, तब फंड के अभाव में 3.85 लाख करोड़ रुपये के 400 प्रोजेक्ट बंद पड़े थे। लेकिन पिछले ढाई वर्ष में इन सभी प्रोजेक्टों को चालू करा दिया गया है और सभी प्रोजेक्टों पर तेजी से काम चल रहा है।

Related posts

जाह्नवी कपूर के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने धड़क देख, दिया ये रिएक्शन

mohini kushwaha

दिन निकलते ही गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा मेरठ, चाची-भतीजे को मारी गई गोली

Aditya Mishra

बाबरी मामला: SC में आडवाणी समेत 13 नेताओं पर चलेगा आपराधिक केस

shipra saxena