featured देश

शिवसेना का बीजेपी पर वार, ‘विस्तार के लिए नहीं मिला कोई न्योता’

modi and uddhav thackeray शिवसेना का बीजेपी पर वार, 'विस्तार के लिए नहीं मिला कोई न्योता'

रविवार को होने वाले मोदी कैबिनेट का विस्तार इन दिनों खासा सुर्खियों में आ रहा है। लेकिन इससे पहले ही एनडीए में खटपट मची हुई है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी कही जाने वाली शिवसेना की तरफ से बीजेपी के खिलाफ एक बड़ा बयान सामने आया है। शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि उन्हें मीडिया से ही मोदी कैबिनेट में विस्तार के बारे में पता लगा है। शिवसेना ने कहा है कि मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उनसे बात नहीं की गई है।

modi and uddhav thackeray शिवसेना का बीजेपी पर वार, 'विस्तार के लिए नहीं मिला कोई न्योता'
udhav thakre attack on bjp

शिवसेना की तरफ से उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्हें रविवार के लिए कोई न्योता नहीं मिला है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर है कि कैबिनेट विस्तार में शिवसेना को जगह नहीं दी जाएगी। लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि अभी विस्तार की पूरी लिस्ट तय नहीं की गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी सरकार की तीसरी बार हो रहे विस्तार में 10-12 नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। इस पर रक्षा मंत्री के नाम पर भी सस्पेंस बना हुआ है। बता दें कि मनोहर पर्रिकर का मुख्यमंत्री बनने के बाद रक्षा मंत्री का पद खाली पड़ा है।

लेकिन देखने वाली बात यह है कि पीएम मोदी कैबिनेट में फेरबदल से पहले अभी तक 6 मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार 30 मंत्रियों के विभाग बदले जा सकते हैं। वही इस बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि अभी तक उन्हें इस बात कि कोई जानकारी नहीं है और उनकी पीएम मोदी से बात नहीं हुई है। गौरतलब है कि बीजेपी की बिहार में जेडीयू के साथ हाथ मिलाने के बाद माना जा रहा है कि मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू शामिल हो सकती है।

Related posts

फिर सुर्खियों में सीएम तीरथ, इस बार बोले- बनारस में भी होता है कुंभ

Saurabh

लखनऊ: ब्लाक प्रमुख चुनाव का नामाकंन कल से, जाने चुनाव का पूरा कार्यक्रम

Shailendra Singh

6 जून 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul