featured देश यूपी राज्य

शिवपाल यादव ने किया BJP में शामिल होने की संभावना से इनकार

नेता जी को दिया सेक्युलर मोर्चा से चुनाव लड़ने का ऑफर- शिवपाल सिंह यादव

नई दिल्ली : 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी में शामिल होने की संभावना से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।

शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव

बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता

शिवपाल यादव ने कहा कि हम ‘सेक्युलर’ लोग हैं और हमेशा से बीजेपी के खिलाफ रहे हैं। हमारा बीजेपी में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता। उनका ये बयान केशव प्रसाद मौर्य की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवपाल चाहे तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

अन्य दल से भी चुनाव लड़े तो हम समर्थन करेंगे

वहीं अगर नेताजी मैनपुरी सीट से चुनाव लड़े तो क्या आप उनको समर्थन देंगे। इस पर शिवपाल ने कहा कि मैंने उन्हें सेक्युलर मोर्चे के उम्मीदवार के रूप में मैनपुरी से चुनाव लड़ने की पेशकश की है। अगर मैनपुरी से वह किसी अन्य दल से भी चुनाव लड़े तो हम समर्थन करेंगे, लेकिन शेष सीटों पर हम अपने उम्मीदवार उतारेंगे।

आपको बता दें कि बीते दिनों शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से हटकर खुद की पार्टी का संगठन किया है। जिसका नाम समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। वहीं जाहिर सी बात पिछले कुछ सालों से अखिलेश और शिवपाल यादव के बीच तरह-तरह के अनबन की खबरें आ रही थी।

Related posts

कांग्रेस इन दो वर्गों को जोड़ने पर करेगी फोकस

Shailendra Singh

सीएम योगी ने किसानों को जल्द मुआवजा पहुंचाने के जिला अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- तत्काल प्रभाव से करवाएं सर्वे

Saurabh

लोकतंत्र की हत्या करना कांग्रेस की आदत: मुख्तार अब्बास

bharatkhabar