मनोरंजन

शो की जीत के साथ शिल्पा के मिलने लगे बड़े ऑफर्स

shipa शो की जीत के साथ शिल्पा के मिलने लगे बड़े ऑफर्स

नई दिल्ली। बिग बॉस 11 की सीजन शिल्पा शिंदे की जीत के साथ खत्म हुआ।इस शो में हर बार से कुछ ज्यादा ही मसाला देखने को मिला।हिना खान ने शिल्पा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन जीत नहीं पाई।अब शिल्पा की जीत के साथ उनके करियर के रास्ते भी खुल गए हैं।

 

shipa शो की जीत के साथ शिल्पा के मिलने लगे बड़े ऑफर्स

घर से बाहर आते ही शिल्पा को एक बहुत बड़े ब्रांड के एड करने का ऑफर मिला है। शिल्पा बिग बॉस के घर में अक्सर खाना बनाती हुई नज़र आती थीं और अब उन्हें आटे के एक ब्रांड ने प्रचार करने का ऑफर दिया है।शिल्पा को अक्सर किचन में देखा गया।

उन्होंने सबको खाना बना के दिया चाहे वो दोस्त हो या झगड़ा करके बैठा हुआ।शायद उनकी इसी व्यवहार के चलते घर में वो आखिरी तक टिक पाईं और शो के साथ लोगों का दिल भी जीत लिया।

इससे पहले वो अंगुरी भाभी के किरदार में बहुत फेमस थीं, लेकिन शो में प्रोड्यूसर के साथ हुए विवाद से उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।इसके बाद वो कानूनी मामले में फंस गई, लेकिन शो जीतने के साथ ही उन्हें ऑफर्स की झड़ी लग गई है।खबर है कि सलमान भी उनके करियर में मदद कर सकते हैं।

Related posts

कंगना के बयान पर बवाल बरकरार, कांग्रेस यंग ब्रिगेड ने शिमला में पुतला जलाकर जताया विरोध

Rani Naqvi

sunny leoni का बोल्ड फोटोशूट, जिसे देख हो सभी हो रहें हैं हैरान

mohini kushwaha

देखिए बिग बॉस के घर की पहली झलक….

Anuradha Singh