Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

शशि थरुर की जमानत याचिका मंजूर

सुनंदा पुष्कर मर्डर केस मे शशि थरूर ने पटियाला हाउस कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसका फैसला आज कोर्ट ने सकारात्मक रूप मे ले लिया है। शशि थरूर को जमानत मिल गई है, लेकिन साथ ही यह शर्त भी रखी गई है की शशि थरूर बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते।

आपको बता दे कि शशि थरुर को पुष्कर केस मे अभियुक्त बनाया गया है। 24 मई को दिल्ली कोर्ट ने ईस केस को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्टर्टे समर विशाल को ट्रांसफर कर दिया। कोर्ट ने ये दलील दिया था कि शशि थरुर वर्तमान मे सांसद है ईसलिए उनके केस को यहाँ से ट्रांसफर किया रा रहा है।

Shashi Tharoor शशि थरुर की जमानत याचिका मंजूर

बताते चले कि दिल्ली पुलिस ने 14 मई को चार्जशीट दायर किया था जिसमे शशि थरुर को मुख्य आरोपी बताया गया था। शशि थरुर पर धारा 306 और 498A के तहत केस चल रहा है। हालाकि थरुर के हिसाब से वो गलत नही है। आपको बतो दा कि सुनंदा की मौक आपतिजनक हालत मे हुई थी।

Related posts

कश्मीर में लगा प्रतिबंध तो घाटी में विरोध तेज, हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

bharatkhabar

इस्लामाबाद HC ने नवाज़ शरीफ, बेटी मरियम शरीफ और दामाद मुहम्मद सफदर की सजा पर लगाई रोक

rituraj

उत्तर प्रदेशःमैनपुरी में एक युवक छत लटका मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

mahesh yadav