Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

कश्मीर में लगा प्रतिबंध तो घाटी में विरोध तेज, हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

kashmir कश्मीर में लगा प्रतिबंध तो घाटी में विरोध तेज, हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका

नई दिल्ली। सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद कथित तौर पर लगाए गए प्रतिबंध और अन्य प्रतिगामी फैसलों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है।

कांग्रेस कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला ने कहा कि उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है और गुरुवार को इस पर शीघ्र सुनवाई के लिये इसका उल्लेख करेंगे। याचिका में उन्होंने ‘कर्फ्यू/प्रतिबंध’ वापस लेने के साथ ही फोन लाइन, इंटरनेट और समाचार चैनलों को बंद किये जाने जैसे कथित प्रतिगामी कदमों को हटाए जाने की मांग की है।

उन्होंने हिरासत में रखे गए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे दूसरे नेताओं की रिहाई के लिये भी उच्चतम न्यायालय से निर्देश देने की मांग की है। कांग्रेस कार्यकर्ता ने राज्य की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिये एक न्यायिक आयोग के गठन की भी मांग की है।

उन्होंने दलील दी कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम संविधान के अनुच्छेद 19 और 21 के तहत दिये गए मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करते हैं।

Related posts

Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में मिले 18 नए कोरोना केस, 35 मरीज हुए स्वस्थ

Rahul

कम्युनिटी ट्रांसमिशन: मुरथल के ढाबे से हजारों के संक्रमण की संभावना

Trinath Mishra

भारत की झोली में चौथा गोल्ड, राहुल रागला ने किया शानदार प्रदर्शन

lucknow bureua