featured बिज़नेस

Share Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 16200 के नीचे

sensex ne Share Market Today: शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा फिसला, निफ्टी 16200 के नीचे

Share Market Today: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की आज शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और निफ्टी सवा फीसदी की गिरावट के साथ खुले हैं।

ये भी पढ़ें :-

NIA Raids: दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर NIA ने शिकंजा कसा, 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की

आज का शेयर बाजार का हाल
सेंसेक्स 612 अंक या 1.12 फीसदी टूटकर 54,223 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 174 अंक या 1.06 फिसलकर 16,237 के स्तर पर खुला। बाजार में कारोबार शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद सेंसेक्स 845 अंक गिर गया और 54 हजार के नीचे आ गया।

फिलहाल, सेंसेक्स 53,990 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर निफ्टी में भी शुरुआती गिरावट और तेज हो गई। यह सूचकांक 344 अंक टूटकर 16,167 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ट

816 शेयरों में आई तेजी
बाजार खुलने के साथ लगभग 816 शेयरों में तेजी आई, 1434 शेयरों में गिरावट आई और 138 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 866.65 अंक की गिरावट के साथ 54,835.58 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 272.40 अंक लुढ़ककर 16,411.25 अंक पर बंद हुआ था।

आज के चढ़ने वाले शेयर्स
एनएसई में आज चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो यूपीएल 0.82 फीसदी और इंफोसिस 0.51 फीसदी ऊपर हैं। बजाज ऑटो और एचसीएल टेक में 0.40 फीसदी की तेजी पर कारोबार हो रहा है और बजाज फिनसर्व 0.39 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

Related posts

20 दिसंबर 2021 का पंचांग: सोमवार का पंचांग, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

ईरान ने दिया भारत को झटका, चाबहार में पाक-चीन को किया आमंत्रित

lucknow bureua

अखिलेश यादव का आरोप- कोरोना नियंत्रण में भाजपा सरकार फेल

Shailendra Singh