featured Breaking News देश

डेढ़ करोड़ की बस में चलेंगे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

shankaracharya swaroopanand डेढ़ करोड़ की बस में चलेंगे शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती

नई दिल्ली। कभी अपने बयानों से नाता रखने वाले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने एख बस खरीदी है, जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने 15 लाख रुपए की बस खरीदी थी और उसमें काम कराने के बाद इस बस की कीमत डेढ़ करोड़ पर पहुंच गई है।

shankaracharya swaroopanand

एक बस शंकराचार्य के गोटेगांव स्थित आश्रम में रहेगी। वहीं एक बस दिल्ली और एक उत्तराखंड में रहेगी। बस के पिछले हिस्से में एक ऑटोमेटिक लिफ्ट लगाई गई है। शंकराचार्य चल नहीं सकते, इसलिए यह सुविधा दी गई है। यह लिफ्ट जमीन से टिकी रहेगी और शंकराचार्य की व्हीलचेयर यहां आकर लग जाएगी।

लिफ्ट अपने आप उन्हें बस में ले जाएगी। इसके अलावा बस में शंकराचार्य के लिए बिस्तर, टीवी और वॉश रूम की भी व्यवस्था की गई है। बस के आगे और पीछे की तरफ हाई क्वालिटी कैमरे लगाए गए हैं।

Related posts

सचिन के हिसाब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कौन है मजबूत दावेदार

Aditya Mishra

मजेठिया मानहानि केस: केजरीवाल सहित आप के तीन नेताओं पर आरोप तय

Rahul srivastava

बिकरू कांड: इलाहाबाद हाईकोर्ट का नाबालिग विवाहिता को जमानत से इनकार, जानिए क्‍या कहा 

Shailendra Singh