featured Breaking News देश

मजेठिया मानहानि केस: केजरीवाल सहित आप के तीन नेताओं पर आरोप तय

DEfermatiion मजेठिया मानहानि केस: केजरीवाल सहित आप के तीन नेताओं पर आरोप तय

नई दिल्ली। पंजाब कैबिनेट मंत्री विक्रम मजेठिया के मानहानि मामले में अमृतसर की एक अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान के ऊपर आरोप तय किए हैं। इसके साथ ही इन तीनों को अदालत ने नोटिस जारी कर दिया है, अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी को होगी। गौरतलब है कि आप के इन तीन नेताओं ने पंजाब में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने के लिए विक्रम सिंह मजेठिया पर आरोप लगाते हुए बयान दिए थे जिसके बाद इन तीनों पर मानहानि का केस दर्ज कराया गया था।

defermatiion

आज अमृतसर कोर्ट में मानहानि के इस मुकदमे की सुनवाई हुई करते हुए केजरीवाल सहित आप के तीन नेताओं पर आरोप तय किए गए। सुनवाई के दौरान विक्रम मजेठिया ने बताया कि आप के इन तीन नेताओं ने बिना किसी सुबूत के गलत आरोप लगाए हैं, उनके खिलाफ साजिशन आरोप लगाए गए हैं और वो इस मामले में इन तीनोें को सजा दिलाएंगे। इससे पहले आप की ओर से विक्रम मजेठिया पर पंजाब के पांच हजार युवाओं को ड्रग्स का लती बनाते हुए बर्बाद करने की बातकही गई थी।

प्रवर्तन निदेशालय की रिपोर्ट का हवाला देते हुए खेतान और संजय सिंह ने कहा था कि पंजाब में ड्रग्स का सारा कारोबार मजेठिया की देखरेख मे हो रहा है।शुक्रवार को केस की सुनवाई के दौरान केजरीवाल कोर्ट नहीं पहुंचे।

केजरीवाल पर और भी हैं मानहानि के केस– इससे पहले राज्यसभा के सांसद सुभाष चंद्रा ने अदालत मंे केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप में कहा गया है कि केजरीवाल ने कालेधन रखने वाले लोगों में सुभाष चंद्रा का नाम लिया था और आरोप लगाया था कि सुभाष चंद्रा ने बेहिसाब धन जमा किए हुए हैं जिसको लेकर केजरीवाल पर आपराधिक मानहानि का केस दर्ज कराया गया है।

Related posts

स्मृति ईरानी के मुकदमे पर दिल्ली HC हुआ सख्त, जयराम और पवन खेड़ा को समन, कहा डिलीट करें अपनी पोस्ट

Rahul

100 अरब के विकास कार्यों की सौगात लेकर पीएम मोदी पहुंचेंगे गोरखपुर

Neetu Rajbhar

लखनऊ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सील किया फन रिपब्लिक मॉल  

Shailendra Singh