राजस्थान

आसाराम की जेल में मौत की उड़ी अफवाह

aasaram bapu आसाराम की जेल में मौत की उड़ी अफवाह

जयपुर। कल अचानक ही जोधपुर में एक अफवाह फैल गई । अफवाह भी कोई साधारण ना थी, कुछ शरारतियों ने सोशल मीडिया पर ये संदेश फैला दिया कि जेल में बंद आसाराम बापू की मौत हो चुकी है। खबर वायरल होते ही प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। आनन-फानन में मामले की पड़ताल की गई ।

aasaram-bapu

चूकि जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई तो खबर की पुष्टि के लिए लगातार जेल अधीक्षक से मामले की सच्चाई जानने के लिए सूबे के आला अधिकारियों से लेकर खबरिया दुनियां के लोगों ने फोन करना शुरू किया। लेकिन जेल अधीक्षक का फोन नहीं उठा इसके बाद इस अफवाह को बहुत ज्यादा बल मिला। जिसके बाद आसाराम के भक्तों का हुजूम जेल के बाहर इकठ्ठा होने लगा।

इस बात को लेकर अचाकन ही रात में सोशल साइट पर इस तरह की अफवाह से जुड़ी एक खबर वायरल हुई थी। जिसमें लिखा था कि तीन साल से जेल में बंद आसाराम की हुई मौत। कई दिनों से बीमार चल रहे थे आसाराम। लेकिन जब जेल अधीकक्ष का फोन का उठा तो आसाराम के भक्तों के साथ मीडिया कर्मियों का जेल के बाहर जमावड़ा सा लग गया। लेकिन बाद में इस खबर को आसाराम के सेवादार शिवा ने अफवाह करार दिया।

Related posts

दुष्कर्म मामले में अदालत ने आरोपी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

rituraj

ये हैं राजस्थान के नए मुख्य सचिव-देर रात संभाला चार्ज

mohini kushwaha

मंडावा व खींवसर में तीन बजे तक क्रमश: 55 व 49 प्रतिशत मतदान

Trinath Mishra