September 10, 2024 5:24 am
featured देश

स्मृति ईरानी के मुकदमे पर दिल्ली HC हुआ सख्त, जयराम और पवन खेड़ा को समन, कहा डिलीट करें अपनी पोस्ट

smriti irani

 

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी की तरफ से दायर दीवानी मानहानि मामले में कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश, पवन खेड़ा और नेट्टा डिसूजा को शुक्रवार को समन जारी किया।

यह भी पढ़े

 

हाथ में बेटे का टैटू बनाकर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को पिता ने दी श्रद्धांजलि

जस्टिस मिनी पुष्कर्णा ने ईरानी और उनकी बेटी पर लगे आरोपों के संबंध में कांग्रेस नेताओं को सोशल मीडिया से ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, वीडियो और तस्वीरें हटाने का भी निर्देश दिया। स्मृति ईरानी की बेटी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी दिल्ली हाईकोर्ट ने दोनों कांग्रेसी नेताओं, जयराम रमेश और पवन खेड़ा को आज समन जारी किया है और अपने पोस्ट सोशल मीडिया से हटाने को कहा है।

स्मृति ईरानी ने मांगा दो करोड़ का हर्जाना

स्मृति इरानी

नेट्टा डिसूजा को केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा दायर एक दीवानी मानहानि के मुकदमे पर समन जारी किया है। इस मानहानि मुकदमे में कथित तौर पर उनके और उनकी बेटी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक के हर्जाने की मांग की गई है ।

गोवा में अवैध बार चलाने का लगाया गया था आरोप

अदालत ने कहा कि अगर प्रतिवादी 24 घंटे के भीतर उसके निर्देशों का पालन नहीं करते, तो सोशल मीडिया मंच ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब स्वयं इससे संबंधित सामग्री हटा दें। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में ‘अवैध बार’ चलाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईरानी को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी। इसके बाद ईरानी ने यह कानूनी कार्रवाई की।

 

 

जयराम अदालत के सामने रखेंगे सारे फैक्ट

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने स्मृति ईरानी की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से समन जारी किए जाने पर प्रतिक्रिया दी। रमेश ने कहा कि वह और इस मामले में उल्लेखित अन्य कांग्रेस नेता अदालत के समक्ष सारे तथ्य रखेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा इस मामले को भटकाने के प्रयास को विफल करेंगे।

 

 

उन्होंने ट्वीट किया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर हमसे कहा है कि स्मृति ईरानी की ओर से दायर मामले पर हम औपचारिक रूप से जवाब दें। हम अदालत के समक्ष तथ्यों को रखने के लिए उत्सुक हैं। स्मृति ईरानी जिस तरह से मामले को भटकाने का प्रयास कर रही हैं उसे हम चुनौती देंगे और विफल करेंगे।

 

Related posts

राष्ट्रपति ने कुश्ती, निशानेबाजी में स्वर्ण जीतने पर दी बधाई

Rani Naqvi

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि, कहा- हुआ साकार सपना

Shailendra Singh

डेल्टा और ओमिक्रॉन की आएगी सुनामी, तबाह होगा दुनिया का HEALTH SYSTEM

Rahul