featured यूपी

Muharram 2022: लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के चलते इन सड़कों के रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

WhatsApp Image 2022 05 02 at 8.23.21 PM Muharram 2022: लखनऊ में मोहर्रम जुलूस के चलते इन सड़कों के रूट डायवर्ट, देखें डिटेल

Muharram 2022: लखनऊ में मोहर्रम में शाही जरी के जुलूस को लेकर कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। ऐसे में किसी राहगीर को आने जाने में दिक्कत न हो इसके लिए यातायात विभाग की तरफ से लोगों को आने जाने में किसी भी तरीके से कोई दिक्कत न हो जिसके चलते दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

यह डायवर्जन सायं 6.00 बजे से जुलूस की समाप्ति तक चलता रहेगा।

  • सीतापुर रोड की ओर से आने वाले यातायात डालीगंज रेलवे कासिंग से पक्का पुल होते हुये बड़ा इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रीज से चौराहा नं०-08, आई०टी० चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।
  • हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के यातायात कोनेश्वर चौराहे से घटाघर नहीं जा सकेंगे। बल्कि चौक, मेडिकल काम (कमला नेहरू) होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने आईटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, महियाँद होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • कैसरबाग से हरदोई रोड को जाने वाले यातायात पक्का पुल की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि शाहमीना तिराहे से बाँये मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • हुसैनाबाद की ओर से आने वाला यातायात हुसैनाबाद (रामगंज) तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात हुसैनाबाद तिराहा से तहसीनगंज तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे एवं तहसीनगंज तिराहा से हुसैनाबाद को नहीं जा सकेगें।
  •  चौक चौराहा से खुनखुन जी गर्दा डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (समी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेगें, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा से मेडिकल कास (कमला नेहरू) होकर मेडिकल कालेज चौराहा या कोनेश्वर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
  • नीबू पार्क पलाई ओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।
  • मेडिकल फ्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नींबू पार्क (रूमी गेट चौकी चौराहा) की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज चौराहा या चौक कोनेश्वर होकर से अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • शाहमीना तिराहा से पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा, मेडिकल कास (चरक) चौराहा, चौक, कोनेश्वर या डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आईटी चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • नीबू पार्क (कमी गेट चौकी चौराहा से किसी प्रकार का यातायात बढ़ा इमामबाडा या घंटाघर छोटे इमामबाडे को नहीं जा सकेंगे बल्कि यह यातायात मेडिकल कास (चरक) चौराहा या बन्धा रोड नया पक पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • नया पुक्का पुल बन्धा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात नया बन्धा पुल पारकर खदरा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • नक्वास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की और सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल / बाजार खाला होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  •  मेडिकल कास (चरक) चौराहे सामान्य यातायात नक्खास तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट) या फूलमण्डी, नीबू पार्क (समी गेट चौकी चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल या चौक चौराहा, कोनेश्वर चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
  • कुडिया घाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीयू पार्क (कमी गेट चौकी चौराहा की ओर यातायात नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नया पक्का पुल होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे। 15 पक्का चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा कमी गेट चौराहा, घण्टा घर तिराहा से छोटा इमामबाडा तक जूलूस के मार्ग पर यातायात के लिये पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।

ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर ये नंबर किए जारी

साथ ही यातायात विभाग की तरफ से कहा गया है कि यदि जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जनसामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव बाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस / स्थानीय पुलिस द्वारा बीआईपी कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नम्बर-6388304141, 6389304242, 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Related posts

प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शादी को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा वो शादी करेंगी लेकिन….

mohini kushwaha

आशिक को पेड़ से बांधकर की गई पिटाई, जिंदा जलाने की भी हुई कोशिश

Shailendra Singh

9 अगस्त को उत्तराखंड दौरे पर केजरीवाल, सूबे में बढ़ी राजनीतिक हलचल

Saurabh