Breaking News featured देश

8 दिसंबर को होगा ‘भारत बंद’, जानें क्या रहेगा खुला क्या हो जाएगा बंद

farmers protest 1 8 दिसंबर को होगा 'भारत बंद', जानें क्या रहेगा खुला क्या हो जाएगा बंद

कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर 12 दिनों से किसान बैठे हुए हैं और अपनी मांगों को मनवाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं. इसी बीच किसानों की पांचवीं बैठक बेनतीजा होने के बाद 8 दिसंबर के लिये भारत बंद का ऐलान किया गया है.

देखिये भारत बंद से क्या-क्या प्रभावित होगा-
ट्रांसपोर्टेशन पर पडे़गा असर
दिल्लीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में कई ऑटो और टैक्सी यूनियनों ने भारत बंद में शामिल होने का फैसला किया है. हालांकि कई अन्य यूनियनों ने बंद का समर्थन नहीं करने का फैसला भी किया है.

दिल्ली टैक्सी टूरिस्ट ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सम्राट ने एक बयान में कहा कि दिल्ली स्टेट टैक्सी कोऑपरेटिव सोसायटी और कौमी एकता वेलफेयर एसोसिएशन समेत कई यूनियन 8 दिसंबर को हड़ताल में शामिल होंगी.

आम आदमी की जेब पर पड़ेगा असर
किसानों के आंदोलन के बीच रोजमर्रा की जरूरत की चीजों की सपलाई को रोकने की बात कही जा रही है. जानकारी के मुताबिक, भारत बंद के दिन अनिवार्य वस्तुओं और सेवाओं पर भी पाबंदी लगाई जा सकती है.

सब्जियों और फलों की कीमत पर पड़ेगा असर

वहीं इसी के साथ ही दिल्ली में फलों और सब्जियों की कीमतों में तेज बढ़त की भी आशंका जताई जा रही है.

बैंक की सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित
बैंक की सेवाओं पर भी इसका असर पड़ सकता है. क्योंकि कई बैंक यूनियन भी किसानों को समर्थन दे रहे हैं. आपको बता दें कि सरकार ने किसानों से तीन दिन का समय मांगा था. 9 दिसंबर को छटे दौर की बैठक होगी.

Related posts

मेट्रों उद्घाटन को ”AAP” ने दिया राजनीतिक रंग, लोगों से कहा गुस्सा जाहिर करने के लिए दे चंदा

Breaking News

फिर सुलग सकती है जाट आंदोलन की आग, पुलिसबल तैनात

bharatkhabar

उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने हेमकुण्ड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया

mahesh yadav