Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण

उत्तराखण्ड निवास

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य, गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। बताया गया कि 3, गोपिनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया। भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे। है। भवन में भू तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे। भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा। यह पांच सितारा ग्रीन भवन है। इसका अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है।

भवन का वास्ताविक निर्माण कार्य दिनांक जून 2020 से प्रारम्भ किया गया। भवन को माह दिसम्बर 2021 तक पूर्ण कर दिया जायेगा तथा रंगरोगन, फिनिशिगं का काम मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है। सभी जरूरी स्वीकृतियां प्राप्त कर ली गई है।

इस दौरान मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, विशेष सचिव मुख्यमंत्री डाॅ पराग मधुकर धकाते, इंजीनियर वी0सी0 पुरोहित, प्रबन्ध निदेशक, उत्तराखण्ड पेयजल निगम, श्रीमती इला गिरी अपर स्थानिक आयुक्त, श्री रंजन मिश्रा वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम ने दून हाट का किया लोकार्पण, पांच हस्तशिल्पियों को दिया ‘‘उत्तराखण्ड राज्य शिल्प रत्न’’ पुरस्कार

Related posts

आगामी गठबंधन को लेकर मायावती ने बुलाई बैठक, बीजेपी को रोकना लक्ष्य

lucknow bureua

जेईई में भविष्य बनाना चाहते हैं जम्मू कश्मीर के युवा

Rajesh Vidhyarthi

मदर टेरेसा को संत की उपाधि, वेटिकन में उमड़ा जनसैलाब

bharatkhabar