featured देश बिहार राज्य

उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान होगा- बीजेपी नेता सीपी ठाकुर

ुिपुिपुि उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान होगा- बीजेपी नेता सीपी ठाकुर

नई दिल्ली : एनडीए में इस समय सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। उपेंद्र कुशवाहा और नीतीश कुमार का विवाद बीजेपी के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। एनडीए में सीट शेयरिंग और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भाजपा नेता डॉक्टर सीपी ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है।

ुिपुिपुि उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान होगा- बीजेपी नेता सीपी ठाकुर

कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान

उन्होंने कहा है कि युद्ध के समय सेना को मजबूत रखने की है जरुरत होती है। उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने से एनडीए को नुकसान होगा। आगे सीपी ठाकुर ने कहा कि सुशील मोदी ने क्या बयान दिया ये तो मुझे पता नहीं, लेकिन कुशवाहा के जाने से कुशवाहा समाज को एनडीए में लाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसे में एनडीए की भलाई के लिए उपेंद्र कुशवाहा को मना लेना ही बेहतर है।

महागठबंधन से लड़ाई में सबकी जरूरत

साथ ही उन्होने कहा कि महागठबंधन से लड़ाई में सबकी जरूरत है। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर व्यक्ति का कुछ न कुछ योगदान होता है। कभी-कभी मामूली आदमी के चलते भी जीत मिलती है। उन्होंने कहा कि सीट का बंटवारा बैठकर किया जा सकता है ये कोई बड़ा मामला नहीं है। उन्होंने पार्टी को सुझाव देते हुए कहा कि कुशवाहा को एनडीए से बाहर नहीं जाने देना चाहिए। उनकी जो भी नाराजगी है उसे दूर कर देना चाहिए।

मध्यप्रदेश: बीजेपी उम्मीदवार ने बिना इजाजत के निकाली रैली, एफआईआर दर्ज

नीतीश कुमार और कुशवाहा की जुबानी जंग पर सीपी ठाकुर ने कहा कि उस लड़ाई को भी ठीक किया जा सकता है। उसके भी समाधान हैं। वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार द्वारा कुशवाहा की पार्टी तोड़ने के आरोप पर कहा कि ये गलत है किसी को पार्टी नहीं तोड़नी चाहिए। गौरतलब है कि रालोसपा के दोनों विधायक नीतीश के संपर्क में हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वो जेडीयू में शामिल हो सकते हैं।

Related posts

चोरो ने चोरी की पुलिस वालो की स्कार्पियो कार, घटना हुई सीसीटीवी में कैद

Aman Sharma

CAG ने RBI से पूंछा, जब बैंक बड़े-बड़े लोन दे रहे थे तब आरबीआई क्या कर रहा था?

mahesh yadav

लक्षद्वीप के प्रशासक दिनेश्वर शर्मा का दिल्ली एम्स में निधन, पीएम नरेंद्र मोदी से जताया शोक

Trinath Mishra