featured देश मध्यप्रदेश राज्य

मध्यप्रदेश: बीजेपी उम्मीदवार ने बिना इजाजत के निकाली रैली, एफआईआर दर्ज

bjp

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश में मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में सभी पार्टियों के उम्मीदवार लोगों को लुभाने की जो-तोड़ कोशिश कर रहे हैं। जहां 15 सालों से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा दोबारा जीत का परचम लहराना चाहती है।

bjp

एफआईआर दर्ज

वहीं कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल जीत का स्वाद चखने की जुगत में हैं। इसी बीच भाजपा के गाडारवारा सीट से उम्मीदवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा के इस उम्मीदवार का नाम गौतम पटेल है। उनपर बिना इजाजत के रैली करने की वजह से एफआईआर दर्ज हुई है।

राज्य में धारा 144 लागू

वह और उनके साथियों ने बिना इजाजत के 8 नवंबर को रैली का आयोजन किया था। राज्य में 6 अक्तूबर से भारतीय दंड संहिता की धारा 144 लागू हो रखी है। इस धारा के लागू होने के बाद किसी क्षेत्र में चार लोगों के इकट्ठा होने की मनाही है।

11 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राज्य में 28 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। राज्य में विधानसभा की 230 सीटे हैं। मतदान के बाद 11 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे। राज्य के चुनाव को भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। यहां 2003 से भाजपा की सरकार है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चौथी बार सीएम की कुर्सी पर बैठने की इच्छा रखते हैं। वहीं कांग्रेस भाजपा को राज्य की सत्ता से बेदखल करके अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। हालॉकि यह फैसला जनता के हाथ में है कि उसे किसे चुनना है या फिर नहीं।

Related posts

सहारनपुर हिंसा में बीजेपी सासंद के भाई पर शिकंजा, सभी आरोपी हुए अंडरग्राउंड

Pradeep sharma

Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने यूपी के मजदूर को मारी गोली, मौत

Rahul

चीफ जस्टिस पर भरोसा नहीं करने का कोई कारण नहीं बनता- सुप्रीम कोर्ट

rituraj