featured देश

70 फीसदी युवा नहीं जानते क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: सर्वे

PMKY

नई दिल्ली : मोदी सरकार स्किल इंडिया कार्यक्रम को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर वह फेल होता नजर आ रहा है। इसकी प्रमुख वजह है कि अधिकांश युवाओं को सरकार के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ही नहीं है।

PMKY

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वहीं सरकार स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत 2022 तक देश के 40 करोड़ लोगों को ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है। हाल ही में जारी विश्व आर्थिक मंच और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की ‘युवा भारत और रोजगार’ के नाम से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की योजनाओं और युवाओं की आकाक्षाओं में जमीन-आसमान का अंतर है।

70 फीसदी युवाओं को जानकारी तक नहीं

15 से 30 आयु वर्ग के 6 हजार युवाओं पर किए गए सर्वे के यह बात सामने निकल कर आई कि 70 फीसदी युवाओं को सरकार की कौशल विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ही नहीं है। वहीं यह भी खुलासा हुआ कि उद्योगों की डिमांड और युवाओं की आकाक्षाओं में भारी अंतर है।

हर महीने कार्यक्षेत्र में शामिल हो रहे हैं 13 लाख युवा

सर्वे के मुताबिक नौकरियों की कमी के बावजूद हर महीने 13 लाख युवा कार्यक्षेत्र में शामिल हो रहे हैं। लेकिन केवल एक चौथाई युवाओं ने ही प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं 76 फीसदी युवाओं ने कौशल विकास ट्रेनिंग में अपनी रूचि दिखाई।

स्टडी के मुताबिक 49 फीसदी युवाओं का कहना था कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करना पसंद करेंगे। वहीं केवल 38 प्रतिशत युवाओं ने ही व्यवसाय को लेकर रूचि दिखाई। स्टडी के मुताबिक युवाओं का कहना था कि नौकरी करने से पहले वे अच्छी सेलरी, प्रमोशन और करियर में आगे बढ़ने की संभावनाएं जैसे फैक्टर्स को प्राथमिकता देते हैं।

 

Related posts

कुलगाम में सेना पर आतंकी हमला, हाईवे के पास से सेना की 5 वर्दियां बरामद

shipra saxena

कोरोना मरीजों के बेहतर इलाज के लिए योगी सरकार तैयार, अब इनकी कर दी तैनाती

Aditya Mishra

Bathinda Military Station Firing: बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक जवान को किया अरेस्ट

Rahul