देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

राहुल के पार्टी से इस्तीफा नामंजूर होने के बाद वरिष्ठ नेताओं ने कदम खींचा पीछे

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये पर राहुल गांधी ने कसा तंज, कहा- 'इट्स नॉट ब्रेकिंग, इट्स ब्रोकेन'

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को अध्यक्ष राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश को नामंजूर कर दिया। हालांकि राहुल ने लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेते हुए पद से हटने का प्रस्ताव दिया था। इस बीच राहुल ने वरिष्ठ नेताओं पर बेहद नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने अपने बेटों के हितों को पार्टी हित से ऊपर रखा।
चुनावों में हार के कारणों की समीक्षा के लिए बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में राहुल गांधी काफी गुस्से में थे। उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर अपने बेटों को टिकट दिलवाने के लिए जोर लगाने का आरोप लगाया। राहुल ने यह बात ज्योतिराजदित्य सिंधिया की उस टिप्पणी पर कही, जिसमें सिंधिया ने कहा था कि पार्टी को स्थानीय नेताओं को तैयार करना चाहिए।
राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने उन राज्यों में भी बहुत खराब प्रदर्शन किया है, जहां उनकी सरकार थी। उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने अपने बेटों को टिकट देने पर जोर दिया हालांकि वह निजी रूप से इसके पक्ष में नहीं थे। इस संदर्भ में राहुल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम का भी नाम लिया।

Related posts

24 घंटे में देश में आए कोरोना के 46 हजार नए केस, जानें क्या है रिकवरी रेट

Trinath Mishra

LIVE-अटल जी के अस्थि विसर्जन के मौके पर अमित शाह,योगी,राजनाथ सिंह,त्रिवेंद्र सिंह समेत उत्तराखंड के कई मंत्री मौजूद रहे

mahesh yadav

‘स्वराज इंडिया’ होगी प्रशांत और योगेंद्र की नई पार्टी

Rahul srivastava