देश Breaking News featured उत्तराखंड

LIVE-अटल जी के अस्थि विसर्जन के मौके पर अमित शाह,योगी,राजनाथ सिंह,त्रिवेंद्र सिंह समेत उत्तराखंड के कई मंत्री मौजूद रहे

atal bihari asthiya LIVE-अटल जी के अस्थि विसर्जन के मौके पर अमित शाह,योगी,राजनाथ सिंह,त्रिवेंद्र सिंह समेत उत्तराखंड के कई मंत्री मौजूद रहे

अटल जी की देव भूमि से आखिरी विदाई में लोंगों का उमड़ा सैलाब। आज पवित्र गंगा में विलीन होंगे अटल।देहरादून पहुंची अटल जी की अस्थियां।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां रविवार को हरकी पैड़ी में विसर्जित की जाएंगी। दोपहर करीब 12 बजे से 1.30 बजे तक विसर्जन कार्यक्रम होगा। इस मौके में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे।अस्थि विसर्जन से पहले अस्थि कलश यात्रा निकाली जाएगी। हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड से यात्रा की शुरुआत होगी।

 

atal bihari asthiya LIVE-अटल जी के अस्थि विसर्जन के मौके पर अमित शाह,योगी,राजनाथ सिंह,त्रिवेंद्र सिंह समेत उत्तराखंड के कई मंत्री मौजूद रहे
LIVE- हेलीकॉप्टर से अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री के परिजन
  • अटल की अस्थि कलश यात्रा में बीजेपी के लगभग 15 हजार कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।
  • आपको बता दें कि हरिद्वार में दो किलोमीटर लंबी अस्थि विसर्जन यात्रा निकलेगी।
  • हर की पौड़ी में मंच तैयार किया गया है।
  • अस्थि विसर्जन के पहले या बाद में अमित शाह, बीजेपी के कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करेंगे।
  • दिल्ली के स्मृति स्थल से वाजपेयी जी की अस्थियों को तीन अलग-अलग कलश में रखा गया है।
  • आपको बता दें कि पहले इन्हें प्रेम आश्रम ले जाया जाएगा।
  • अटल जी की अस्थियां हरिद्वार के हरकी पौड़ी में  विसर्जित की जाएंगी।
  • गौरतलब है कि वाजपेयी की अस्थियां देशभर में करीब 100 नदियों में विसर्जित की जाएंगी।
  • अटल की याद में सोमवार को दिल्ली के डी जाधव स्टेडियम में सर्वदलीय प्रार्थना सभा होगी।
  • वहीं सभी राज्यों की राजधानियों में प्रार्थना सभाएं आयोजित होंगी।
  •  अस्थि कलश शांतिकुंज में संस्थापक पं.श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के समाधि स्थल के पास रखा जाएगा।
  • याद दिला दें कि महीनों से बीमार रहने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का 16 अगस्त को दिल्ल  के ऐम्स में देहान्त हो गया था।
  • मंत्रों का उच्चारण करते हुए अटल जी की अस्थि कलश यात्रा देवभूमि से कूच कर रहीं है।
  • हरिद्वार के भल्ला कॉलेज ग्राउंड से यात्रा हर की पौड़ी की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रही है।
  • पुराणों में वर्णित है,मां गंगा में असिथियां विसर्जित करने से प्राणी जन्म-मरण के चक्र से मुक्त होता है।
  • कलश यात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई राज्यों के मुख्यमंत्री समेत 15 हजार कार्यकर्ता शामिल हैं।
  • अटल जी ने एक कविता में लिखा था कि मरने के बाद उनकी आवाज देश की नदियों में विसर्जित अस्थियों से सुनी जाएगी।
  • अटल जी ने सन् 1977 में संयुक्त राष्ट्र संघ में दिया था हिंदी में भाषण।
  • हरिद्वार के हर की पौड़ी पर पहुंच रही है अस्थि कलश यात्रा मंच से गूंज रहे अटल जी हम तुम्हारे सात हैं की आवाजें
  • अमित शाह ,योगी आदित्यनाथ राजनाथ सिंह ने अटल जी को दी अंतिम श्रृद्धांजलि
  • अटल जी की बेटी नमिता ने मां मांगा में विसर्जित की अस्थियां
  • गंगा में विलीन हुए अटल,पूजा अर्चना के साथ किया गया अटल की अस्थियों का विसर्जन
  • अटल जी के अस्थि विसर्जन के मौके पर अमित शाह,योगी,राजनाथ सिंह,त्रिवेंद्र सिंह समेत उत्तराखंड के कई मंत्री मौजूद रहे

      महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

नौसेना के खेमे में शामिल हुई ‘तारिणी’…जानिए क्यों है ये नौका खास?

shipra saxena

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सलमान खान ने दिल खोलकर दिया दान, बिग बी और शाहरुख को किया पीछे

mohini kushwaha

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरकार हुआ भारतीय टीम का एलान

yogesh mishra