featured देश राज्य

केरल में बाढ़ ने ली अब तक 357 लोगों की जान, राहत बचाव कार्य तेजी के साथ जारी  

kerala flood2 केरल में बाढ़ ने ली अब तक 357 लोगों की जान, राहत बचाव कार्य तेजी के साथ जारी  

तिरुवनंतपुरम: केरल में बाढ़ के कारण शनिवार को 33 और लोगों के मरने के बाद राज्य में 29 मई से जारी सदी की सबसे बड़ी आपदा में मृतकों की संख्या बढ़कर 357 हो गई है। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि विभिन्न राहत एवं बचाव एजेंसियों ने अब तक 58506 लोगों को बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया है।

kerala flood2 केरल में बाढ़ ने ली अब तक 357 लोगों की जान, राहत बचाव कार्य तेजी के साथ जारी  

सीएम ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 40,000 पुलिसकर्मी, 3200 अग्नि सेवा कर्मी, 600 मछली पकडऩे की नौकाएं, 22 हेलीकॉप्टर, 83 नौसेना के जहाजों, एनडीआरएफ की 169 टीमें और उनकी नौकाओं, सेना इंजीनियरिंग की 25 टीम, बीएसएफ की पांच टीमें, 35 तटरक्षक टीमें और उनकी नावों को राहत और बचाव अभियान में तैनात किया गया है।

राज्य सरकार ने की थी 2000 करोड रुपए की मांग

राज्य सरकार ने केंद्र से तत्काल सहायता के रूप में लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है।’ इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 20 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सरकार ने बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

सीएम योगी ने की 15 करोड के मदद की घोषणा

इससे पहले तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी ने पांच करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और राहत सामग्री देने की घोषणा की। तमिलनाडु के सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन दान देने की घोषणा की है। वहीं इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने 15 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। आप सांसद और आप विधायकों ने और कांग्रेस के विधायकों और सांसदो ने एक एक महीने का वेतन बाढ़ पीडित केरल को देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-

बाढ़ ने मचाई केरल में तबाही, बाढ़ से 21 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

केरल बाढ़ पीढ़ितों के लिए आप ने का फैसला सभी सासंद देगे अपनी एक महीने की सेलरी

by ankit tripathi

Related posts

देहरादून: नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने सीएम त्रिवेंद्र से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुआ मंथन

Sachin Mishra

CBI विवादः खड़गे ने पीएम को लिखा पत्र, कहा सार्वजनिक हो CVC रिपोर्ट

mahesh yadav

कुमार विश्वास राज्यसभा नहीं जाएंगे, अजमेर उपचुनाव लड़ाना चाहती है आप

Rani Naqvi