featured देश राज्य

बाढ़ ने मचाई केरल में तबाही, बाढ़ से 21 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

BARISH बाढ़ ने मचाई केरल में तबाही, बाढ़ से 21 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

नई दिल्ली: केरल में आई भीषण बाढ़ के बाद महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा समेत कई राज्यों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक राज्य को बाढ़ की वजह से 21 हजार करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है। दक्षिणी राज्य में हर तरफ तबाही का मंजर है। बताया जा रहा है कि 96 हजार किलोमीटर की सड़के बर्बाद हो चुकी हैं।

BARISH बाढ़ ने मचाई केरल में तबाही, बाढ़ से 21 हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

फडणवीस सरकार ने किया मदद का ऐलान

राज्य सरकार ने केंद्र से तत्काल सहायता के रूप में लिए 2,000 करोड़ रुपये की मांग की है।’ इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को 20 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की। राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर कहा कि उनकी सरकार ने बाढ़ प्रभावित केरल के लोगों के लिए 20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।

सीएम योगी ने की 15 करोड के मदद की घोषणा

इससे पहले तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी ने पांच करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और राहत सामग्री देने की घोषणा की। तमिलनाडु के सभी आईएएस अधिकारियों ने भी अपना एक दिन का वेतन दान देने की घोषणा की है। वहीं इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ ने 15 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया है। आप सांसद और आप विधायकों ने और कांग्रेस के विधायकों और सांसदो ने एक एक महीने का वेतन बाढ़ पीडित केरल को देने की घोषणा की है।

गुजरात सरकार ने की केरल सरकार किया मदद का ऐलान

गुजरात ने भी केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद की घोषणा की। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष से बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये के वित्तीय मदद की घोषणा की है। झारखंड के सीएम रघुबर दास ने भी पांच करोड़ रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 10 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

सावन का आखिरी सोमवार है बेहद खास, ऐसे बरसेगी शिव जी महिमा

mohini kushwaha

भारत ने किया चीन को आगाह, ‘सीमा पर बदलाव’ खड़ा कर सकता है नया विवाद

lucknow bureua

Rahul Gandhi Visit Wayanad: संसद सदस्यता खत्म होने के बाद पहली बार 11 अप्रैल को वायनाड जाएंगे राहुल गांधी

Rahul