Breaking News featured देश यूपी

भाजपा के मतदाता बन गए एससी वोटर तो ही मिला इतना बड़ा जनाधार

election voting भाजपा के मतदाता बन गए एससी वोटर तो ही मिला इतना बड़ा जनाधार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में इस साल हुए लोकसभा चुनावों में बीजेपी की लोकसभा सीटें 282 से बढ़कर 303 हो गई हैं। दिलचस्प बात यह है कि बढ़ी हुई इन 21 सीटों में से लगभग आधी (10) सुरक्षित सीटें (एससी/एसटी) हैं। इससे पता चलता है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जनाधार दलितों और आदिवासियों के बीच बढ़ा है।
सुरक्षित सीटों के विश्लेषण से पता चलता है कि इन चुनावों में बीजेपी ने 131 सुरक्षित सीटों में से 77 पर जीत हासिल की है, 2014 में यह आंकड़ा 67 था। यह इस लिहाज से अहम है क्योंकि ये नतीजे उस आम धारणा के विपरीत हैं जिसके अनुसार माना जाता है कि बीजेपी और दलितों व आदिवासियों के बीच बनती नहीं है। असलियत यह है कि इस बार एससी और एसटी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी है वहीं कांग्रेस ने इन क्षेत्रों में अपनी तीन सीटें खोई हैं।

Related posts

मैंच से पहले बोले शिखर धवन कहा, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेंगे

mahesh yadav

भारत की चीन को नसीहत, पीओके में बंद करें गतिविधियां

bharatkhabar

राजस्थान में सीमाओं की सुरक्षा को लेकर बीएसएफ का नया प्लान

piyush shukla