Breaking News featured देश यूपी

खूनी खेल शुरू: स्मृति ईरानी के करीबी नेता की हत्या, संदिग्ध हिरासत में

smriti irani image खूनी खेल शुरू: स्मृति ईरानी के करीबी नेता की हत्या, संदिग्ध हिरासत में

लखनऊ। अमेठी की जामो कोतवाली क्षेत्र के बरौलिया गांव के पूर्व प्रधान और स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह को बीती रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें ट्रामा सेन्टर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। अमेठी के एसपी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह की सुबत 3 बजे गोली मारकर हत्या की गई है। हमने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक पुराने विवाद या राजनीतिक विवाद के कारण हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह गांव के बाहर अर्धनारीश्वर मंदिर के पास ही सोया करते थे।
बीती रात भी वही सोए हुए थे तभी रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक पहुंचे अज्ञात लोगों ने उन्हें जगाया और गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर जब तक लोग वहां पहुंचते बदमाश भाग खड़े हुए।
लोग उन्हें लेकर ट्रामा सेंटर लखनऊ पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप और तनाव का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी तक घटना का कोई सुराग नहीं लग सका है। सुरेंद्र सिंह अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के बेहद करीबी माने जाते हैं। उनके गांव भरे हो बरौलिया को ही पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पारिकर ने गोद लिया था।

Related posts

पीएम मोदी हादसे की लें जिम्मेदारी: राहुल गांधी

Pradeep sharma

सीएम योगी का निर्देश- MSP पर जल्‍द करें शेष किसानों का धान का भुगतान

Shailendra Singh

मिशन 2022: इस मूल मंत्र से यूपी की जनता को साधेगी कांग्रेस

Shailendra Singh