Breaking News featured देश यूपी

डुगडुगी बजाकर की गई सपा विधायक की सम्पत्ति कुर्क, लगभग 50 करोड़ है अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत

daf97a95 4a1a 40cb ae6b bf83fed1e773 डुगडुगी बजाकर की गई सपा विधायक की सम्पत्ति कुर्क, लगभग 50 करोड़ है अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत

बलरामपुर। योगी सरकार का अपराधियों पर जमकर डंडा चल रहा है। जहां-तहां के आरोपी डर के मारे घर में छुप गए है। क्योंकि इस समय योगी सरकार और प्रशासन अपराधियों को बकसने के बिल्कुल मूड में नहीं है। आए दिन प्रशासन द्वारा दबंगो के अवैध निर्माण पर सरकारी पीला पंजा चलवा दिया जाता है। इसके साथ ही यदि कोई ज्यादा बड़ा अपराधी है तो सरकार द्वारा उसकी सम्पत्ति को जब्त किया जा रहा है। आज भी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में ऐसा ही हुआ है, जहां बलरामपुर में पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिला प्रशासन ने पूर्व विधायक के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी पर गैंगस्टर एक्ट सहित 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरिफ अनवर हाशमी सितंबर महीने से ही जेल में है।

विधायक की संपत्ति के साथ साथ 4 वाहन भी कुर्क किए गए-

बता दें कि आज जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक की करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल के साथ विधायक की संपत्तियों को जब्त किया है। जिला प्रशासन ने मुनादी से पूर्व डुगडुगी बजाते हुए पूर्व विधायक के कोतवाली उतरौला,थाना सादुल्लाह नगर सहित रेहरा बाजार थाने के अंतर्गत संपत्ति को कुर्क किया है। विधायक की संपत्ति के साथ साथ 4 वाहन भी कुर्क किए गए हैं जिनकी कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी को भू माफिया गिरोह का सरगना घोषित किया जा चुका है. अवैध रूप व अभिलेखों में हेरफेर से सरकारी संपत्ति पर कब्जा करने के मुकदमे पूर्व विधायक पर दर्ज हैं। आपराधिक तरीके से अर्जित की गई संपत्ति जब्त की जा रही हैं।  उन्होंने  बताया कि एसडीएम अरुण कुमार गौड़ को पूर्व विधायक की जब्त की गई संपत्तियों का प्रशासक बनाया गया है।

जब्त की गई कुल 6.1 हेक्टेयर अचल सम्पत्ति-

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने बताया कि जब्त की गई कुल 6.1 हेक्टेयर अचल संपत्तियों की अनुमानित कीमत लगभग 50 करोड़ है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्तियों में मुख्य रूप से एजी हाशमी डिग्री कॉलेज, नेशनल महाविद्यालय रेहरा बाजार, मॉडल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर, दारुल उलूम अल है सुन्नत सादुल्लाह नगर, सोसाइटी बालिका विकास सेवा संस्थान सादुल्लानगर है। आरिफ अनवर हाशमी दो बार समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं. पहली बार वर्ष 2007 से 2012 तक सादुल्लाहनगर विधानसभा से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद उतरौला विधानसभा में वर्ष 2012 से 2017 तक विधायक रहे।

Related posts

तेजस्वी को चुना गया महागठबंधन का नेता, कहा- जनता ने हमें जिताया, EC ने एनडीए के पक्ष में दिया नतीजा

Hemant Jaiman

यूपी में मंत्रिमण्डल विस्‍तार पर लग सकता है ग्रहण

Shailendra Singh

Drone Mahotsav 2022: पीएम मोदी ने किया ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन, कहा- मैं ड्रोन प्रदर्शनी से प्रभावित हूं

Rahul