featured देश

भारत की बेटी की हिम्मत को देख ट्रंप की बेटी हुई कायल कह डाली दिल को छूने वाली बातें..

girl 1 1 भारत की बेटी की हिम्मत को देख ट्रंप की बेटी हुई कायल कह डाली दिल को छूने वाली बातें..

लॉकडाउन से देश ही नहीं दुनिया भी परेशान है। लेकिन जिस तरह से लॉकडाउन की तस्वीरें भारत में देखने को मिल रही है। वो शायद ही दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में देखने को मिल रहीं होगी।trump 1 1 भारत की बेटी की हिम्मत को देख ट्रंप की बेटी हुई कायल कह डाली दिल को छूने वाली बातें..

मौत से बचने के लिए लोग पैदल ही घरों को जाने के लिए निकल रहे हैं।इस बीच उनकी हौंसले से भरी हुई दर्दभरी कहानी दुनिया के सामने आ रही है।

ऐसी ही एक कहानी दिल्ली से सटे गुरूग्राम से यी है। जिसने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका गद-गद हो गई है।

आपको बता दें गुरूग्राम से एक लड़की साईकिल पर अपने बीमार पिता को बिहार के दरभंगा लेकर पहुंची जिसकी अब खूब चर्चा हो रही है।

इसी लड़की से ट्रंप की बेटी इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने 15 साल की इस लड़की के जज्बे और हिम्मत को सलाम करते हुए ट्विट कर दिया।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 15 साल की ज्योति कुमारी ने अपने जख्मी पिता को साइकिल से सात दिनों में 1,200 किमी दूरी तय करके अपने गांव ले गई। यह भारतीयों की सहनशीलता और उनके अगाध प्रेम की भावना का परिचायक है।

आपको बता दें, लॉकडाउन में पिता के फंसे होने से बेटी ज्योति परेशान हो गई और एक दिन साइकिल उठाकर चल पड़ी पिता के साथ।

ज्योति ने बताया कि उसने पापा को साइकिल पर बिठाकर 10 मई को गुरुग्राम से चलना शुरू किया और 16 मई की शाम घर पहुंच गई।

रास्ते में उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा, हालांकि कुछ लोगों ने उनकी मदद भी की।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-released-from-wuhan-in-china-becomes-even-more-powerful/
अब ज्योति के जज्बे को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भी सलाम कर रही है।

Related posts

कैग ने केजरीवाल सरकार पर उठाए सवाल, भाजपा ने रिपोर्ट छुपाने का किया दावा

shipra saxena

लखनऊ पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारी ने युवा जोड़े का पासपोर्ट बनाने से ये कहकर किया इनकार

Rani Naqvi

मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल को मिला नोटिस, पुलिस करेगी पूछताछ

Rani Naqvi