featured यूपी

विकास के लिए कुछ भी करेंगे योगी, अपनी दुकानो पर चलवा दिया बुलडोजर।

yogi 3 विकास के लिए कुछ भी करेंगे योगी, अपनी दुकानो पर चलवा दिया बुलडोजर।

राहुल श्रीवास्तव, भारत खबर डॉट कॉम

गोरखपुर के विकास के लिए बाधा बन रही गोरखनाथ सब्जी मंडी व गोरखनाथ मंदिर पीठ की दुकानो पर आज विकास का बुलडोजर चल गया लगभग 50 दुकानों को आज ध्वस्त कर दिया गया 2018 से सड़क चौड़ीकरण का टेंडर लंबित था जिसको लेकर गोरखपुर की सड़को पर सर पट दौड़ने वाले वाहनों को दिक्कत आती थी।

shop 1 विकास के लिए कुछ भी करेंगे योगी, अपनी दुकानो पर चलवा दिया बुलडोजर।

योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के विकास में बाधा बन रही दुकानों को तुरंत तुड़वाने का आदेश पी .डब्ल्यू .डी के अधिकारियों को दे डाला ,

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसलिए वो विकास के बीच में आने वाले हर रोड़े को साफ करते जा रहे हैं। इसीलिए योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में दुकानों को ढहाने की अनुमति भी दी है।
इस गोरक्षनाथ मंदिर पीठ के मुख्य पीठाधीश्वर स्वयं सी.एम योगी आदित्यनाथ हैं। मंदिर परिसर में दुकानें सड़क के चौड़ी करने के काम में आ रही थीं जो मोहद्दीपुर होते हुए सोनोली बॉर्डर की ओर जाती हैं। जिन्हें आज तोड़ दिया गया है।

गोरखनाथ मंदिर के पास बनी दुकानों के टूटने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।क़रीब 50 दुकानें व मकान सड़क के लिए गिरा दिए गए हैं। मंदिर के बराबर से फ़ोर लेन हाईवे सड़क निकल रही है।

पहले से जो रोड थी, उसे ही चौड़ा कर फ़ोर लेन करने की योजना है। लॉकडाउन के कारण ये काम बंद था। लेकिन चौथे चरण के लॉकडाउन के बाद ये काम फिर शुरू हो गया है।

shop 4 विकास के लिए कुछ भी करेंगे योगी, अपनी दुकानो पर चलवा दिया बुलडोजर।
गोरखनाथ मंदिर के बग़ल से ये सड़क महाराजगंज होते हुए नेपाल के पास सोनॉली बॉर्डर तक जाएगी, जिस पर क़रीब 946 करोड़ रूपये खर्च होंगे।इसके लिए गोरखपुर शहर की कई दुकानों को तोड़ने की ज़रूरत है।

इलाक़े के विकास के लिए योगी ने गोरखनाथ मंदिर की दुकान गिरा कर एक पहल कर दी है। जो प्रदेश ओर देश के लिए नजीर बनेगी की अब उत्तर प्रदेश के विकास के लिए मंदिर -मस्जिदों का मोह नही किया जाएगा, सिर्फ विकास की कलम से उत्तरप्रदेश के भाग्य लिखने को तत्पर हैं योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री ने लोगों से खुद ही अपनी दुकानें तुड़वा देने की अपील की है।ये दुकाने इसलिए तोड़ी जा रहीं हैं, ताकि यातायात की कठिनाइयों को कम करने के लिए सड़क को 17 किलोमीटर लंबी चार- लेन सड़क में तब्दील किया जा रहा है।

इसके लिए रास्ते में आने वाली मंडी की कई सारी दुकानों को भी तोड़ा जा रहा है।सीएम योगी विकास के कार्यो को लेकर अति संवेदनशील हैं , आज वो खुद ही गोरखपुर पहुंच गये और आने वाले दो दिनों तक वो यहीं रहेंगे।

shop 3 विकास के लिए कुछ भी करेंगे योगी, अपनी दुकानो पर चलवा दिया बुलडोजर।
आपको बता दें, गोरखपुर के विकास प्रोजक्ट को लेबकर काफी लंबे समय से प्रयास किए जा रहे हैं। आपको जानकारी हैरानी होगी कि, पांचवी बार गोरखपुर विकास के प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिली है।

https://www.bharatkhabar.com/corona-virus-released-from-wuhan-in-china-becomes-even-more-powerful/

आपको बता दे कि जिन दुकानदारों की दुकान तोड़ी गई हैं उनको गोराखपुर सब्जी मंडी में तैयार होने वाली पांच मंजिला भवन में दुकाने दी जाएंगी।

Related posts

सृजन घोटाला: आरोपियों को बचाने में जुटी है पुलिस- राबड़ी देवी

Pradeep sharma

पंद्रहवें वित्‍त आयोग ने त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री के साथ विस्‍तृत विचार-विमर्श किया

mahesh yadav

20 फरवरी 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए है खास, जानें आज का राशिफल

Neetu Rajbhar