Breaking News featured देश

देखे उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की तस्वीरें……बॉलीवुड ने दी सलामी!

See the pictures of 17 soldiers killed in attack Bollywood salute to martyr देखे उरी हमले में शहीद हुए 17 जवानों की तस्वीरें......बॉलीवुड ने दी सलामी!

नई दिल्ली। उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए और उनकी शहादत को पूरा देश सलामी दे रहा है। कहीं दुआ, कहीं माथाटेकर तो कही कैंडिल मार्च निकालकर लोग देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले इन शहीदों को अपनी सलामी दे रहें हैं और साथ ही उनकी आत्मा की शांति के प्रार्थना सभा भी आयोजित की जा रही हैं।

see-the-pictures-of-17-soldiers-killed-in-attack-bollywood-salute-to-martyr

इसी कड़ी में हमारे बॉलीवुड के कलाकारों ने नम आंखों से इन देशभक्तों को सलामी देते हुए ट्विटर का सहारा लिया और कई पोस्ट लोगों के साथ साझा किए। तो चलिए देखते है कि किस कलाकार ने क्या लिखा। अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना करता हूं। आंतकवाद को जल्द से जल्द रोकने की जरुरत है। बस हो गया, अब बहुत हो गया। जय हिंद।

 

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते हुए लिखा, उरी आतंकी हमले में शहीदों के लिए मेरी गहरी संवेदना जिन्होंने अपनी भूमि के लिए लड़ते हुए जान गवां दी।

 

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 18, 2016

प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, उरी आतंकी हमले के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं सभी शहीदों को सलामी देती हूं और उनके परिवारवालों के साथ मेरी पूरी सहानुभुति है। जय हिंद।

 

शाहरुख खान के ट्वीट करते हुए लिखा, उरी में हुए आतंकी हमले के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं और ये उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द आतंकियों को सजा मिले।

 

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2016

रनदीप हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, राज्य पर हुआ हमला बेहद दुखद है। जब तक वहां हिंसा है तब तक वहां शांति नहीं हो सकती।

 

अदनान सामी ने ट्टीट करते हुए लिखा, उरी आतंकी हमले के बारे में दुख के साथ -साथ गुस्सा भी हूं। मैं शहीदों और उनके परिवारवालों के लिए दिल से प्रार्थना करता हूं।

 

— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) September 18, 2016

दरअसल पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने जम्मू एवं कश्मीर के उरी में रविवार सुबह ब्रिगेड मुख्यालय के पास एक सैन्य शिविर पर हमला किया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए। हमला रविवार सुबह 5.30 बजे हुआ, जब आतंकवादियों ने उरी कस्बे के पास सेना की 12 ब्रिगेड के मुख्यालय के निकट एक सैन्य शिविर को निशाना बनाया।

Related posts

मसूद अजहर पर प्रतिबंध को लेकर चीन का नया बहाना

bharatkhabar

अब लाचार, बीमारी का होगा मुफ्त उपचार: रविशंकर प्रसाद

Rani Naqvi

ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है ये खामियाजा

Rani Naqvi